Hindi, asked by ps405164, 3 months ago

here are 3 marks on each question. W
बुजुर्गों की शारीरिक और मानसिक देखभाल को तीन बिंदुओं में लिखिए।

Write physical and mental care of the elderly in three points.​

Answers

Answered by bhatiamona
1

बुजुर्गों की शारीरिक और मानसिक देखभाल को तीन बिंदुओं में लिखिए।

बुजुर्गों की शारीरिक और मानसिक देखभाल करना हमारा कर्तव्य है |

जब शरीरी बुढ़ा हो जाता , तब शारीरिक और मानसिक बच्चों की तरह हो जाता है |

हमें बुजुर्गों के साथ रहना चाहिए , उन्हें साथ समय व्यतीत चाहिए |

बुजुर्गों के खाने-पिने का ध्यान रखना चाहिए , उन्हें समय के अनुसार ताज़ा भोजन और पोष्टिक आहार देना चाहिए |

बुजुर्गों की मानसिक देखभाल के लिए उन्हें प्यार , साथ और सम्मान की जरूरत होती है |

बुजुर्गों की शारीरिक देखभाल के लिए उन्हें अच्छे भोजन देना और सुबह और शाम के उन्हें सैर पर ले जाना |

बुजुर्गों कोकभी भी अकेला नहीं छोड़ना चाहिए |

Similar questions