English, asked by Unknown000, 1 year ago

hey mates :-)

__________

# content quality needed

__________

Question - Give me at least 5 quotations in Hindi on Republic Day.

_________
# Thanks

Answers

Answered by Shanaya200
3
Heya dear
The answer is here

Here are the quotes which you ask for in Hindi

1 ) नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना

2 ) ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना

3 )वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये देश के लिए,
रखते हैं हम भी वो हौंसला,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए



4 )आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ भी खुशनसीब होती है
बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है

5 ) चढ़ गए जो हंसकर सूली
खायी जिन्होंने सीने पर गोली
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर
हम उनको सलाम करते हैं




6 )मुकुट हिमालय
हृदय में तिरंगा
आँचल में गंगा लायी है
सब पुण्य, कला और
रत्न लुटाने देखो
भारत माता आयी है…..
भारत माता की जय

hope it helps

neha7755: Hello riti
riti8378: yup!!
Answered by limelight1726
5
Heya mate
The answer of ur question is here



Question = Quotes on Republic Day in hindi




So , here are some of them




1 )वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ना हे दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी मिली जिन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सात जनम में 





2 ) खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है, मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!





3 ) देश भक्तो के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम, कोई पूछे कोन हो तो गर्व से कहेंगे, भारतीय है हम ||



4 ) ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही.



5 ) लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर, भारत का नाम होगा सब की जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान, कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।





Sorry, A bit late




hope it helps
Similar questions