Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

Hey there!



Give me atleast 2 examples of each type of ras in hindi.

No spam ❌​

Answers

Answered by Anonymous
40

Hello❤Dipu♡!!

_______________________________________

Question:Give me atleast 2 examples of each type of ras in hindi.

_____________________________________

*स्थायी भाव :का मतलब है प्रधान भाव। प्रधान भाव वही हो सकता है जो रस की अवस्था तक पहुँचता हैl

श्रृंगार,रति,हास्य,हास,करुण,शोकरौद्र

* साहित्य में, वह कारण जो आश्रय में भाव जाग्रत या उद्दीप्त करता हो। स्थायी भावों के उद्बोधक कारण को विभाव कहते हैं। विभाव दो प्रकार के होते हैं-

वे गुण और क्रियाएँ जिनसे रस का बोध हो। मनोगत भाव को व्यक्त करने वाले शरीर-विकार अनुभाव कहलाते हैं।अनुभावों की संख्या 8 मानी गई है-(1) स्तंभ

____________________________________

Thank you❤

Answered by RajputanaBlood
0

रस नौ होते है।

1   श्रृंगार रस 

"गाता शुक जब किरण बसंती छूती अंग पर्ण से छनकर

किंतु शुकी के गीत उमड़कर रह जाते सनेह में सन कर"

2    वीर रस

" वह खून कहो किस मतलब का जिसमें उबाल का नाम नहीं

वह खून कहो किस मतलब का आ सके देश के काम नहीं"

3    शांत रस

" माली आवत देखि के कलियनुँ करे पुकार

फूले फूले चुन  लई काल्हि हमारी  वार"

4    करुण रस

"हां सही न जाती मुझसे अब आज भूख की ज्वाला 

कल से ही प्यास लगी है हो रहा ह्रदय मतवाला"

5   रौद्र रस

"रे नृप बालक काल बस बोलत तोहि न संभार

धनुही सम त्रिपुरारी धनु विदित सकल संसार "

6 भयानक रस

"एक ओर अजगर ही लखि एक ओर मृग राय

विकल बटोही बीच ही परर्यो  मूर्छा खाए"

7 वीभत्स रस 

"सिर पर बैठ्यो काग आंख दोउ खात निकारत

खींचत जीभहिं स्यार अतिहिआनंद उर धारत"

8 अद्भुत रस

"अखिल भुवन चर अचर सब हरि मुख में लखि मातु

चकित भई गद् गद वचन विकसित दृग पुलकातु"

9 हास्य रस

"लाला की लाली यों बोली 

सारा खाना ये चर जाएंगे 

जो बच्चे भूखे बैठे हैं 

क्या पंडित जी को खाएँगे "।

Similar questions