Hindi, asked by StarrySoul, 1 year ago

Heya!

Can Anyone help me please❤

The question is to put right punctuation in hindi..

# If u don't know then please don't answer..

Help me guys..❤❤​

Attachments:

Answers

Answered by bye76
13
Hey mate here are you answers

1. Hamare padosi bohot ache hai I

2. Mai chilaya, “ yeh kuda kisne feka hai?”

3.aaj maine premchand ki ‘bade bhaisahab’ kahani padhi I

4. Bacho! Kya keh rhe ho ?

5. Kachra ither-uther mat feko I

6. Arre bap re! Itna bada hathi I

I hope it helps
Please Mark as brainliest pleaseee

StarrySoul: Thank uh..
bye76: Your welcome
saiprasad8389brainly: hiiiii
Answered by SainaPaswan
8

उत्तर:-

क) हमारे पडो़सी बहुत अच्छे हैं ।

ख) मैं चिल्लाया "यह कूडा़ किसने फेंका है ?"

ग) आज मैंने प्रेमचंद जी की 'बडे़ भाई साहब' कहानी पढी़ ।

घ) बच्चो! क्या कर रहे हो ?

ड़) कचरा इधर-उधर मत फेंको ।

च) अरे बाप रे! इतना बडा़ हाथी ।

विराम चिह्न

१) — पूर्ण विराम चिह्न

विराम चिह्न हमेशा वाक्य के अंंत में प्रयोग होता है ।

दा:

  • सीमा बाजा़र से फल लाई ।
  • वह पेड़ है ।

२) ? — प्रशनसूचक/प्रशनवाचक चिह्न

प्रशनसूचक चिह्न प्रशन के अंत में प्रयोग होता है ।

उदाहरण:

  • तूम क्या कर रहे हो ?
  • मामा जी काहाँ हैं ?

३) - योजक चिह्न

योजक चिह्न दो शब्दों के बीच में आकर उन्हें जोड़ता है ।

द्वंद समास के शब्दों के बीच प्रयोग होता है।

उदाहरण:

  • माता-पिता , भाई-बहन , चलते-चलते आदि ।

४) ! विस्मयादिबोधक चिह्न

विस्मयादिबोधक चिह्न वाक्यों में हर्ष , शोक , घृणा आदि का भाव प्रकट करने के लिए प्रयोग होता है ।

उदाहरण:

  • अरे! आप कब आए?
  • हे राम! मेरे घर में चोरी हो गई ।

५) , — अल्प विराम

जिन वाक्यों के बीच में थोडी़ देर के लिए रुकना हो अथार्त एक से अधिक वस्तुओं को दर्शाने के लिए अल्प विराम चिन्ह लगाया जाता है।

उदाहरण:

  • रमा, ज़रा ईधर आना ।
  • बगीचे में आम, सेब, केले और चीकू के पेड़ हैं।

६) "......" — उद्धरण चिह्न

किसी की कही हूई बातों को ज्यों का त्यों वाक्य में लिखने के लिए उद्धरण चिह्न का प्रयोग करते है।

उदाहरण:

  • मैंनें कहा कि "आज मैं काम करूँगी" ।
  • यामी ने कहा कि "मैं आज बाहर जाऊँगी" ।

७) '....' — इकहरा चिह्न

कोई विषेश शब्द, नाम, पद आदि को लिखने के लिए इकहरा चिह्न का प्रयोग करते है ।

उदाहरण:

  • मैंने आज तुलसीदास जी की रचित 'रामचरितमानस' कविता पढी़ ।

__________________________________________

धन्यवाद ।

Similar questions