Hi! Aap log mere homework me help karenge?
Apni priy Sakhi ko Delhi me aapse milne aane ko kahiye.(you can also write in english!)
Answers
Answer:
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 2 अप्रैल 2017
प्रिय मित्र,
नमस्कार।
तुम्हें यह बताते हुए मुझे हर्ष हो रहा हैकि मेरी परीक्षाएँ समाप्त हो गई है तथा सभीप्रश्न-पत्र अच्छे हुए हैं। अब तक तुम्हारीपरीक्षाएँ भी समाप्त हो चुकी होंगी। मुझे पूराविश्वास है कि तुम्हारे प्रश्न पत्र भी अच्छे हुएहोंगे।
मित्र, तुम्हें दिल्ली आए हुए कई वर्ष होगए हैं। तुमसे मिलने का बहुत मन कर रहा है।माँ ने हमारा नैनीताल जाने का कार्यक्रमबनाया है। वहाँ मेरे चाचा जी रहते हैं।
तुम दिल्ली आ जाओ, यहाँ से दोनोंनैनीताल जाएँगे। वहाँ पर्वतों के स्वच्छ वप्राकृतिक वातावरण में हमारे तन-मन दोनों मेंस्फूर्ति उत्पन्न हो जाएगी। हम रानीखेत भीजाएँगे। रानीखेत से हिमालय की बर्फीलीचोटियों का दृश्य देखते ही बनता है। आशा है,तुम मेरा निमंत्रण ठुकराओगे नहीं तथा अपनेदिल्ली आने की सूचना लौटती डाक सेअवश्य दोगे और शीघ्र ही यहाँ आ जाओगे।अंत में अपने माता-पिता को मेरा प्रणामकहना।
तुम्हारा मित्र
राहुल पाल
follow me