Hindi, asked by samairabansal, 9 months ago

hi i want to ask u that in class 6 hindi vasant book, there is a chapter shabdon ka mehtwa. If anyone had read this chapter then please explain me this chapter in detail. I am in class 6, my name is Samaira,and no one is there to explain me this chapter. I thought my brainly friends can easily explain this. I have asked many times for help, please help me. Please write the correct answer. THANKS AND REGARDS. Samaira

Answers

Answered by BrainlyNisha001
0

<body bgcolor=Pink><marquee direction=down><font color =black>

अक्षर हमारे विचारों को आदान-प्रदान करने का साधन हैं। अक्षरों के बिना हम इस दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते हैं। पुराने ज़माने के लोग सोचते थे, अक्षरों की खोज ईश्वर ने किया है। पर आज हम यह जानते की अक्षरों की खोज मनुष्य ने की है। दो-तीन अरब साल तक पृथ्वी पर किसी प्रकार के जीव जंतु नहीं थे । फिर करोड़ों साल तक केवल जानवरों और वनस्पतियों का ही राज्य रहा । मानव ने इस पृथ्वी पर कोई 5 लाख साल पहले जन्म लिया । उनका विकास हुआ । प्रागैतिहासिक मानव ने पशुओं पक्षियों और आदमियों के चित्रों द्वारा अपने मन के भाव व्यक्त किए । उसके बाद इंसानों ने कोई 10 हज़ार साल पहले गांव को बसाना शुरू किया । फिर धीरे-धीरे वह खेती करने लगा। तब वह पत्थरों के औजारों का प्रयोग करता था । फिर उसने तांबे और काँसे के औजार बनाएं ।

इंसान अपने चित्रों के द्वारा मन के भाव को व्यक्त करने लगा । जैसे वृत्त के चारों ओर रेखाएं खींचने पर वह सूर्य का चित्र बन जाता था । बाद में वह ताप या धूप का प्रतीक बन गया । इस तरह चित्र संकेत से भाव संकेत बने और नए युग की शुरुआत हुई । लोग अपने-अपने हिसाब रखने लगे । तब से इंसान सभ्य कहा जाने लगा जब मानव ने लिखना प्रारंभ किया और तभी से इतिहास का प्रारंभ हुआ । इससे पहले के समय को प्रागैतिहासिक काल कहते हैं।

अक्षरों की खोज ना हुई होती, तो हम इतिहास को नहीं जान पाते और हम यह भी नहीं जान पाते कि हजारों साल तक इंसान ने अपना जीवन कैसे व्यतीत किया । मानव क्या-क्या सोचता था और उसने क्या-क्या कार्य किए । अक्षरों की खोज मनुष्य की बड़ी खोज है । वह अपने विचारों को लिखकर रखने लगा । इस प्रकार, एक पीढ़ी के ज्ञान का इस्तेमाल दूसरी पीढ़ी करने लगी। अक्षर की खोज से मानव सभ्यता का तेजी से विकास हुआ है । यह महत्व है अक्षरों का और उससे बने लिपियों का ।

hope it helps you ❤️✌️

mark as brainlinest ❤️✌️

Answered by veerpal0027
0

Answer:hope it helps you !

Explanation:

Attachments:
Similar questions