Hindi, asked by Naksh1234, 10 months ago

Hii Everyone.!!

A very good story for you all...

Just one request...

Never, never forget your friends....

please read this and frwd it to ur friends...

⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️


*उन चारों को होटल में बैठा देख, मनीष हड़बड़ा गया.*
.
*लगभग 25 सालों बाद वे फिर उसके सामने थे.*

*शायद अब वो बहुत बड़े और संपन्न आदमी हो गये थे.*

*मनीष को अपने स्कूल के दोस्तों का खाने का आर्डर लेकर परोसते समय बड़ा अटपटा लग रहा था.*

*उनमे से दो मोबाईल फोन पर व्यस्त थे और दो लैपटाप पर.*

*मनीष पढ़ाई पुरी नही कर पाया था. उन्होंने उसे पहचानने का प्रयास भी नही किया.*
*वे खाना खा कर बिल चुका कर चले गये.*

*मनीष को लगा उन चारों ने शायद उसे पहचाना नहीं या उसकी गरीबी देखकर जानबूझ कर कोशिश नहीं की.*

*उसने एक गहरी लंबी सांस ली और टेबल साफ करने लगा.*
.
*टिश्यु पेपर उठाकर कचरे मे डलने ही वाला था,*

*शायद उन्होने उस पे कुछ* *जोड़-घटाया था.*

*अचानक उसकी नजर उस पर लिखे हुये शब्दों पर पड़ी.*

*लिखा था - अबे साले तू हमे खाना खिला रहा था तो तुझे क्या लगा तुझे हम पहचानें नहीं?*
*अबे 25 साल क्या अगले जनम बाद भी मिलता तो तुझे पहचान लेते.*

*तुझे टिप देने की हिम्मत हममे नही थी.*
*हमने पास ही फैक्ट्री के लिये जगह खरीदी है.*
*औरअब हमारा इधर आन-जाना तो लगा ही रहेगा.*

*आज तेरा इस होटल का आखरी दिन है.*

*हमारे फैक्ट्री की कैंटीन कौन चलाएगा बे*
*तू चलायेगा ना?*
*तुझसे अच्छा पार्टनर और कहां मिलेगा??? याद हैं न स्कुल के दिनों हम पांचो एक दुसरे का टिफिन खा जाते थे. आज के बाद रोटी भी मिल बाँट कर साथ-साथ खाएंगे.*
.
*मनीष की आंखें भर आई*

:-((



*उसने डबडबाई आँखों से आकाश की तरफ देखा और उस पेपर को होंठो से लगाकर करीने से दिल के पास वाली जेब मे रख लिया.*

*सच्चे दोस्त वही तो होते है*
*जो दोस्त की कमजोरी नही सिर्फ दोस्त देख कर ही खुश हो जाते है..*

*हमेशा अपने अच्छे दोस्त की कद्र करे*

*कहानी अच्छी लगी हो तो अपने अच्छे दोस्त को जरूर भेजना।​

Answers

Answered by Fairy26
0

Explanation:

Nice story

mujhe apne dosto ki yaad aa gayi

Similar questions