Hii guys...... plz help me to complete this.... plz...
Answers
Explanation:
गांव में मेला लगा था मेले में एक बच्चा बार-बार मेले में इधर उधर देख रहा थ मेले में जाने के लिए एक प्रवेश द्वार था प्रवेश द्वार के बीचो बीच एक बड़ा सा पत्थर रखा हुआ था बार-बार लोग उसमें से जा रहे थे किसी का पत्थर से टकरा करके गिर जाना यह सब बच्चा देख रहा था मगर कोई भी उस पत्थर को हटाने वाला नहीं था बच्चे के मन में उत्सुकता जगी उसने सोचा क्यों ना मैं यह पत्थर हटा दो उसने उस पत्थर को हटाया पर पत्थर को जब उसने हटाया तो उसके नीचे एक पत्र रखा हुआ था जब उसने पत्रक उठाकर पढ़ा था उसमें लिखा हुआ था कि मेले के अध्यक्ष ने यह पत्थर वहां पर जानबूझ कर रखा था ताकि वह याद सके कि क्या लोगों में आज भी चेतना है कि वे समाज के प्रति जागरूक रहें साफ सफाई करें कोई भी चीज है उसे हटा दें तो उसने उसे पढ़ा और फिर उसी में लेकर देश ने बुलाया और उसे पुरस्कार दिया
Answer:
awesome bhai koi aur nhi hataya es pathar ko