Himmat bandhne se ek Vakya bataiye
Answers
Answered by
14
■■"हिम्मत बांधना", इस मुहावरे का अर्थ है, साहस या हौसला बढ़ाना।■■
इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग:
१. राकेश क्रिकेट मैच हार रहा था, लेकिन उसके परिवार के सदस्यों और कोच ने हिम्मत बांधी।
२. लोगों के तानों को अनसुना करके, खुद सकारात्मक सोच को अपनाकर रीना ने हिम्मत बांधी।
Answered by
6
हिम्मत बाँधना
अर्थ = किसी को प्रेरित करना, या किसी की हौसला बढ़ाना
वाक्य: जब मेरे घर में चोरी हुई तब मोहन के पिता जी ने मुझे बहुत हिम्मत बांधी |
वाक्य : रोहन जब परीक्षा में असफल हुआ तब मैंने उसे हिम्मत बांधी और अगले साल वह परीक्षा में प्रथम आया मुझे बहुत ख़ुशी हुई |
Similar questions