English, asked by tejasdaund2, 1 year ago

hindi 5 कहावतें अर्थ सहीत वाक्य
fastest answer

Answers

Answered by Sudin
15
1. अंधेर नगरी चौपट राजा,
टके सेर भाजी टके सेर खाजा.

अर्थ - जिस जगह का मुखिया (राजा-मालिक) ही मूर्ख हो, तो वहाँ पर हमेशा अन्याय होता ही रहेगा. और किसी भी चीज़ का कोई मूल्य नहीं होगा.

2. अपनी गाँठ पैसा तो, पराया आसरा कैसा.

अर्थ - अगर इंसान स्वयं ही समर्थ हो तो किसी दूसरे पर आश्रित क्यों रहेगा.

3. अब की अब के साथ, जब की जब के साथ.

अर्थ - हमेशा इंसान को अपने वर्तमान में ही रहना चाहिए और आज की ही चिंता करनी चाहिए. और कल की कल.

4. अपने पांव पर आप कुल्‍हाड़ी मारना.

अर्थ - अपने ही हाथो से अपना बुरा करना. या जो चीज़ हमें लाभ पहुंचाती है उसी को हम नुकसान पहुंचाते हैं.

5. आसमान से बातें करना.

अत्य अधिक उपलब्धियों को पाना - बहुत ऊँचा होना.

tejasdaund2: वाक्य
Answered by TheLifeRacer
4
नमस्कार :-

1) आँखों का तारा :- अत्यधिक प्रिये

:- राजू माता पिता के आँखों का तारा है ।

2) आस्तीन का साप :- कपटी मित्र

:- रवि अकेला तुम्हारे लिए आस्तीन का सपा बना हुवा है
सभी जगह तुम्हारी निंदा करता है ।

3) ईद का चाँद होना :- बहुत दिनों बाद दिखाई देना

:- राम बहुत दिनों बाद मिले हो ईद के चाँद हो गए थे क्या?

4) कलेजे पे सांप लोटना :- ईर्ष्या करना

:- अमित का उच्च पद पर चयन होने से रवि के कलेजे पे साप लोट गया ।

5) छक्के छुड़ाना ;- बुरी तरह हराना

:- क्षत्रपति शिवाजी ने मुगलो के छके छुड़ा दिए ।

⬅⬅⬅⬅⬅⬅⬅⬅⬅⬅⬅⬅
आसा है मदद होगी //

@Rajukumar111
Similar questions