India Languages, asked by AnishkaJ, 2 months ago

HINDI ACTIVITY 1
कक्षा – 9
कविता लेखन
विषय – कोरोना की दूसरी लहर, ढा रही है कहर
अधिगम प्रतिफल –
1- कविता की समझ , आनंद एवं रचना (सुनना, देखना, पढ़ना, लिखना)|
2- पाठ्यपुस्तक में शामिल कविताओं के साथ-साथ अन्य कविताओं को भी पढ़ना-लिखना |
3- कविता की लय,तान एवं ध्वनि पर ध्यान देना |
4- अपने परिवेश में होने वाली घटनाओं के प्रति सजग होकर अपनी बात या विचार को अभिव्यक्त करना |
प्रक्रिया – घर में उपलब्ध टी. वी., इंटरनेट, रेडियो व अन्य ICT सामग्री की सहायता से कोरोना वायरस संबंधी तथ्यात्मक जानकारी का संकलन करें | अपने निकट के परिवेश जैसे – घर/परिवार/प्रकृति /पर्यावरण/आदतों /संसाधनों के उपयोग में आ रहे सकारात्मक – नकारात्मक अनुभवों को नोट कर उन्हें अपनी भाषा शैली में कविता के रूप में प्रस्तुत कीजिए |
मूल्यांकन के आधार –
प्रस्तुति – 1 अंक
विषयवस्तु - 1 अंक
रचनात्मकता - 1 अंक
उचित लय,तान एवं तुक - 1 अंक
भाषा की शुद्धता -1 अंक
(नोट – कविता की प्रस्तुति चित्रात्मक होनी चाहिए | यह कार्य A4 size ruled pastel sheet पर कीजिए |)

Answers

Answered by ShazadiRaziya
2

Answer:

A carcinoma forms in the skin or tissue cells that line the body's internal organs, such as the kidneys and liver. A sarcoma grows in the body's connective tissue cells, which include fat, blood vessels, nerves, bones, muscles, deep skin tissues and cartilage.

Answered by s02371joshuaprince47
1

Answer:

Explanation:

1. पठन छात्रों के लिए आनंद को विकसित करने वाली गतिविधियों की योजना कैसे बनाएँ।  इससे सुनने और बोलने का कौशल बढ़ता है और यह अच्छी तरह लिखने की क्षमता पर भी प्रभाव डालता है।

2. अधूरी कविता पढ़कर सुनाना सामूहिक व खुली 10 मिनट मॉड्यूल अर्जन-2. चर्चा. कविता पढ़कर सीखना' महत्वपूर्ण होता है तो कक्षा 3, 4 व 5 में पढ़ने, लिखने का विस्तार व 'पढ़कर सीखना' या. कहें कि उसके  पिछले वर्षों के प्रशिक्षण में शामिल भाषा की विषयवस्तु की समीक्षा कर सकेंगे। है पढ़ने. का आनन्द, साथ ही साथ उसकी अनेक जिज्ञासाओं का समाधान तथा नयी-नयी बातें भी।"

3.यह ध्वनि शब्दांशों के क्रमबद्ध पुनरावृत्ति द्वारा बनाई गई है।जब एक नौसिखिया कवि लेखन में पहला प्रयास करता है, तो आपको ताल पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है।

Hope it helps u !!

mark me as brainliest..

Similar questions