Hindi, asked by piuabhichakraborty20, 8 months ago

Hindi Anuched rachana mera janamdin 5 to 10 lines. ​

Answers

Answered by rupamkumarisharmaa
2

Answer:

मेरे बचपन के दिनों में, जन्मदिन मेरे जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा होता था I

हर साल जन्मदिन की सुबह मेरे कमरे में पूरा गुब्बारों से सजावट हुई होती थी।

मां और पिताजी मेरे ज़रूरत के हर चीज़ को मुझे उपहार के रूप में भेंट करते थे।

सुबह स्कूल से लेकर शाम को घर आने तक न जाने कितने लोगों की बधाईयां मुझे प्राप्त होती थी।

शाम की पार्टी यादगार बनाने के लिए मेरे हाथों मां--पापा कुछ तोहफा गरीब बच्चों को दिलवाते हैं।

तब से लेकर अब तक कुछ नहीं बदला ।आज भी मेरे जन्मदिन को एक ही रीति से पालन किया जाता है

Similar questions