Hindi, asked by InnocentDoll, 9 months ago

Hindi Application Writing

Pradhanacharya se Fees maafi ke liye patra likho

Answers

Answered by Anonymous
16

Answer:

अपने प्रधानाचार्य को अपनी शुल्क माफी के लिए पत्र लिखें

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : शुल्क माफी के संबंध में

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा आठवीं की छात्रा हूं । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहती हूं कि मैं इस माह का शुल्क अदा नहीं कर पाऊंगी । दरअसल मेरे घर में कुछ आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो गई है । इसलिए मैं इस माह का शुल्क अदा नहीं कर पाऊंगी ।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे इस माह का शुल्क माफ कर दें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगी ।

आपकी आज्ञाकारी छात्रा

विनीता

वर्ग : ०८

क्रमांक : ०२

खंड : ( अ )

Answered by Anonymous
75

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

सरस्वती बाल मंदिर

इन्दौर

विषय- जुर्माना माफी हेतु

श्रीमान जी

सेविनय निवेदन है कि मैं इस वर्ष की घरेलू परीक्षा नहीं दे सकी थी

परीक्षाओं के दौरान मुझे ज्वर हो गया था इस कारण मुझ पर सौ रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है मैं आपसे प्रार्थना करती हूँ कि आप यह जुर्माना माफ़ कर दें मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि अगली परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर दिखाऊगी आपकी अति कृपा होगी

धन्यवाद सहित

आपकी आज्ञाकारी शिष्य

नेहा

कक्षा-आठवीं ,अनु 235

दिनांक:8-3-20

Similar questions