Hindi Application Writing
Pradhanacharya se Fees maafi ke liye patra likho
Answers
Answer:
अपने प्रधानाचार्य को अपनी शुल्क माफी के लिए पत्र लिखें
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय
डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल
द्वारा : वर्ग शिक्षक
विषय : शुल्क माफी के संबंध में
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा आठवीं की छात्रा हूं । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहती हूं कि मैं इस माह का शुल्क अदा नहीं कर पाऊंगी । दरअसल मेरे घर में कुछ आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो गई है । इसलिए मैं इस माह का शुल्क अदा नहीं कर पाऊंगी ।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरे इस माह का शुल्क माफ कर दें । इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगी ।
आपकी आज्ञाकारी छात्रा
विनीता
वर्ग : ०८
क्रमांक : ०२
खंड : ( अ )
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
सरस्वती बाल मंदिर
इन्दौर ।
विषय- जुर्माना माफी हेतु
श्रीमान जी
सेविनय निवेदन है कि मैं इस वर्ष की घरेलू परीक्षा नहीं दे सकी थी ।
परीक्षाओं के दौरान मुझे ज्वर हो गया था । इस कारण मुझ पर सौ रुपये का जुर्माना लगा दिया गया है । मैं आपसे प्रार्थना करती हूँ कि आप यह जुर्माना माफ़ कर दें। मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि अगली परीक्षाओं में अच्छे अंक लाकर दिखाऊगी। आपकी अति कृपा होगी ।
धन्यवाद सहित ।
आपकी आज्ञाकारी शिष्य
नेहा
कक्षा-आठवीं ,अनु• 235
दिनांक:8-3-20