Hindi, asked by InnocentDoll, 11 months ago

Hindi Application writing

School me sports ka samaan mangwane hetu pradhanacharya ko patra likhiye

Answers

Answered by farhanali52733
2

Answer:

केरला मॉडल हाई स्कूल

एलडीए कॉलोनी लखनऊ

प्रिय प्रधानाचार्य

निवेदन करता हूं कि मेरे स्कूल में स्पोर्ट का सामान बहुत कम है और बच्चे बहुत ज्यादा हैमैं आपसे विनती करता हूं कि आप से विनती करता हूं कि आप सपोर्ट के समान मंगवा दीजिए यहां तक कि बैडमिंटन, हॉकी, बेसबॉल, बैट बल्ला आदि। यहां तक कि हमारे बगल वाले स्कूल में बहुत सारा स्पॉट का सामान है। मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप जल्द से जल्द मंगवा दीजिए कुछ दिनों बाद हमारे स्पोर्ट प्रैक्टिस शुरू होने वाली है। मैं आशा करता हूं कि आप जल्द से जल्द मंगवा देंगे

धन्यवाद।

दिनांक:07 03 2020

आपका शिष्य

????

Answered by Anonymous
15

Answer:

विद्यालय में स्पोर्ट्स का सामान मंगवाने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा वर्ग शिक्षक

विषय स्पोर्ट का सामान मंगवाने हेतु पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के नवी कक्षा का छात्र हूं मैं इस पत्र के माध्यम से आपसे निवेदन करना चाहता हूं विद्यालय में स्पोर्ट का सामान खत्म हो चुका है सभी बच्चे स्पोर्ट्स की पीरियड में इधर-उधर भटकते रहते हैं किसी को कोई खेल नहीं सोचता क्योंकि कोई भी खेलने की सामग्री नहीं है अगर आप स्पोर्ट्स के सारे सामान को मंगवा देते हैं , तब हम सभी आराम से खेल पाएंगे

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया जल्द से जल्द स्पोर्ट्स का सामान मंगवाने का कष्ट करें इसके लिए हम सदा आपका आभारी रहेंगे

आपका आज्ञाकारी छात्र

अर्जुन

वर्ग :

क्रमांक:

खंड : ( )

Similar questions