hindi basha se sabandhit panch nare likhiye?
Answers
Answer:
हिंदी दिवस एक बहुत ही विशेष अवसर है जो उस दिन को मनाने के लिए मनाया जाता है जब ब्रिटिश शासन से भारत की स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद 14 सितंबर 1949 के दिन हिंदी भाषा को भारत की राष्ट्रभाषा चुना गया था। हिंदी दिवस का उद्देश्य हिंदी का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है। यहाँ हम हिंदी भाषा का महत्व बताते नारे और स्लोगन लेकर आये है जिन्हें आप हिंदी दिवस के अवसर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
हिंदी दिवस मनाने का मुख्य कारण केवल हिंदी को राष्ट्रीय भाषा के रूप में प्रस्तुत करना नहीं है बल्कि हिंदी को मातृभाषा और राष्ट्रभाषा के रूप में संरक्षित करना और हिंदी का उपयोग अधिक से अधिक करना और हिंदी भाषा के बारे में आम लोगों में अधिक जागरूकता पैदा करना है।
I hope it helped you!! Thanks!!
Answer:
pls mark me as brain list and follow
Explanation:
1) 14 सितंबर की करो तैयारी, देश में हिंदी दिवस का त्योहार मनेगा अबकी बारी।
2)देखो 14 सितंबर का दिन आया है, हिंदी दिवस का दिन लाया है।
3)आ गया हिंदी दिवस का यह अवसर, जिस पर झूमेंगे-गायेंगे हम सब मिलकर।
4)हिंदी दिवस पर हमने ठाना है, लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है।
5)हिंदी है जन-जन की भाषा, देश भर में इसे सम्मान मिले यही है मेरी अभिलाषा।