Hindi
भारत एक कृषि प्रधान देश है। ग्रामीणों द्वारा गाँवों से पलायन न करने के
विषय पर अपने सुझाव दीजिए।
Answers
भारत एक कृषि प्रधान देश है परंतु आज के समय में हो रहे बदलावों के कारण कृषि की महत्ता घट रही है और ना ही सरकार के द्वारा किसानों के हित के लिए अहम कदम उठाये जा रहे। इद कारण कृषि के क्षेत्र में कमी हो रही है।
किसान ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन कर शहरों की तरफ रुख कर रहे हैं इसके लिए कुछ कदम उठाए जाने ज़रूरी हैं:
1) सरकार द्वारा किसानों को सही सहुलियतें दी जानी चाहिए जिससे किसानों को यह कदम ना उठाना पड़े।
2) किसानों को उनकी फसलों का उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए।
Explanation:
गांवों से पलायन रोकने के प्रमुख सुझाव
वर्तमान समय में बहुत सारे किसान व उनके परिवार गांव से पलायन करने पर मजबूर है का इसका प्रमुख कारण यह है किसानी करने पर उनके परिवार को उपयुक्त लाभ नहीं हो पाता है, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें I अतः सरकार को कुछ उपयुक्त कदम उठाने की आवश्यकता है, जिससे किसानों के पलायन को रोका जा सके I इसके लिए वह कुछ कदम उठा सकती है I जैसे-
- गन्ना किसानों को उपयुक्त समर्थन मूल्य दे I
- यदि किसी फसल पर बारिश के कारण यह किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण उसकी फसल नष्ट होती है तो सरकार उसका उचित मुआवजा दे I
- किसानों के लिए पक्के मकानों का भी निर्माण कराएं I
- सिंचाई के लिए भी उन्हें मुक्त जल कीजल की आपूर्ति कराए I
अगर इस प्रकार के कई सारे सरकार द्वारा कदम उठाए जाएं तो निश्चित रूप से गांव में किसानों के पलायन को रोका जा सकेगा I