Hindi bhasha ka mahatva batate hue mitra ko patra likhiye
Answers
हैदराबाद,
प्रिय मित्र सुरेश कुमार,
नमस्कार।
मैं कुशल हूँ। तुम्हारा पत्र पाकर मैं बहुत खुश हुआ। तुम्हारा समाचार भी मालूम हुआ। मै अप्रैल में हिन्दी विशारद परीक्षा देने की तैयारी कर रहा हूँ। हिन्दी हम सबको सीखनी चाहिए। यह सीखने में बहुत सरल है। यह भारत की राष्ट्रभाषा और राजभाषा है। हमारे देश भर में सबसे अधिक हिंदी बोली जाती है। हिंदी प्रत्येक प्रांत लोग समझते हैं। आज तो हिंदी विदेशों में भी पढ़ाई जा रही है असंख्य लोग यह भाषा समझते और बोलते हैं। पूरे भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम किये जाते हैं। हिंदी की लिपि देवनागरी है। देवनागरी लिपि की विशेषता है कि इसमें जो लिखा जाता है वही पढ़ा जाता है। हिंदी सीखने से रोजगार की संभावनाएँ भी अधिक है । इसलिए मेरा अनुरोध है कि तुम भी हिन्दी सीख लो। मुझे उम्मीद है कि तुम हिंदी भाषा सीखने का प्रयत्न करोगे।
मेरी ओर से अपने माता-पिता को प्रणाम कहना। अपनी छोटी बहन को मेरा आशीष देना। मैं गर्मी की छुट्टी में तुम्हारे गांव घूमने आने की कोशिश करूँगा।
तुम्हारा प्रिय मित्र,