Hindi bhasha ka vikas kis prakar hua us par apne vichar prakat kijiye
Answers
Answered by
1
Explanation:
आपको मालूम ही है कि ‘हिंदी’ शब्द के कई अर्थ प्रचलित रहे हैं। इसका सबसे सही और व्यापक अर्थ है भारतीय। जो कुछ भी भारतीय था एक ज़माने में अभारतीयों द्वारा उसे हिंदी कहा जाता था और इसी का एक पहलू यह कि यह शब्द सभी भारतीय भाषाओं का द्योतक था। कालान्तर में यह उस क्षेत्र की ५ उपभाषाओं और १७ बोलियों का सामूहिक नाम बन गया जिसे आज हिंदीभाषी या क क्षेत्र कहते हैं। साहित्य में आज भी यही अर्थ व्यवहृत है; लेकिन राजभाषा के रूप में स्वीकृत होने पर इसका अर्थ केवल कौरवी या खड़ी बोली के परिनिष्ठित रूप तक सिमट गया। आज जब भारतवर्ष धर्म, क्षेत्र, भाषा, जाति और नस्ल के नाम पर टुकड़े-टुकड़े होने की ओर अग्रसर है; यह याद रखना ज़रूरी है कि मूलतः हिंदी शब्द धर्म, भाषा, जाति और नस्ल से परे समग्र भारतीयता का वाचक है।
Similar questions