Hindi, asked by Agrima2630, 9 months ago

HINDI CHAPTER 15 { NAUKAR } QUESTION ANSWER
प्र . १ भारतीय छात्रों ने किसके लिए कैसे भोजन तैयार करने का निश्चय किया ?
प्र .२ तीसरे पहर वहाँ कौन आया और वह क्या करने लगा ?
प्र . ३ छात्र नेता ने बाद में वहाँ आकर क्या देखा ?
प्र ४ आप जब किसी के घर न्योता में जाते है तो वहाँ जाकर उनकी सहायता कैसी करते है ?

Answers

Answered by coolthakursaini36
1

उत्तर -> १. भारतीय छात्रों ने महात्मा गांधी जी को भोज पर आमंत्रित किया तथा उन छात्रों ने निश्चय किया कि महात्मा गांधी के लिए वे स्वयं शाकाहारी भोजन तैयार करेंगे।

२.->तीसरे पहर वहां दुबला पतला आदमी आया और उनके बीच घुल मिल गया और उनके साथ छोटे-मोटे काम करने लगा जैसे तस्तरीयां, धोना सब्जियां काटना इत्यादि।

३->जब बाद में छात्र नेता वहां आया तो उसने देखा कि वो दुबला पतला आदमी और कोई नहीं आज के सम्माननीय अतिथि महात्मा गांधी थे।

४-> जब हम किसी के घर निमंत्रण पर जाते हैं तो वहां जाकर उनके साथ भोजन तैयार करने में मदद करते हैं, घर के अन्य छोटे-मोटे कार्य में मदद करते हैं।

Similar questions