Hindi, asked by arshdeepsinghbaidwan, 10 months ago

Hindi class 10 Bade bhai sahab chapter​

Attachments:

Answers

Answered by kbano
9

Answer:

hope it works..............

Attachments:
Answered by bhatiamona
18

प्रश्न के उत्तर इस प्रकार है:

बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे?

बड़े भाई छोटे भाई से हर समय एक ही सवाल पूछते थे-कहाँ थे? उसके बाद वह उसे उपदेश देने लगते थे|

बड़े भाई साहब छोटे भाई साहब से उम्र में कितने बड़े थे?

बड़े भाई साहब लेखक से उम्र में 5 साल बड़े थे| वह नवीं कक्षा में पढ़ते थे|

सर पर नगी तलवार का सही अर्थ क्या हो सकता है? मृत्यु का भय होना या खूब खरी खोटी सुनना?

सर पर नगी तलवार का सही अर्थ : मृत्यु का भय होना  

वाक्य : रोहन जब तक आतंकवादियों की कैद में रहा तब तक उनके सर पर  नंगी तलवार लटकती रही|

पाठ में बड़े भाई की छवि कैसी है ?

बड़े भाई साहब एक ज़िम्मेदार,गंभीर और फिक्रमंद बड़े भाई के समान आदर्श स्थिति में थे।

लेखक द्वारा समय सारणी क्यों बनाई गई थी ?

लेखक द्वारा समय-सारिणी उन्होंने अपने छोटे भाई के लिए पढ़ाई के लिए बनाई थी की वह समय के सही पालन करेगा और पढ़ाई में ध्यान देगा  इस  उद्देश्य से लेखक ने समय- सारिणी बनाई । उसने टाइम टेबल बनाते समय हर विषय को उपयुक्त समय देने की योजना बनाई ।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16431627

3. 'सिर पर नंगी तलवार लटकना' का सही अर्थ क्या हो

सकता है ? मृत्यु का भय होना या खूब खरी खोटी

सुनाना।

4. पाठ में बड़े भाई की छवि कैसी है?

5. लेखक द्वारा समय-सारिणी क्यों बनाई गई?

6. लेखक का मन पढ़ाई में न लगकर किन कार्यों में

लगता था?

Similar questions