Hindi, asked by pritysrivastava0912, 9 months ago

Hindi class 10 make a short story with using 10 muhavare from bade bhai sahab lesson.

Answers

Answered by francislkd9
1

Answer:

Bade Bhai Sahab Class 10 Hindi Lesson Explanation, Summary, Question Answers - बड़े भाई साहब

Bade Bhai Sahab (बड़े भाई साहब) Explanation, Summary, Question and Answers and Difficult word meaning

Bade Bhai Sahab (बड़े भाई साहब) - CBSE Class 10 Hindi Lesson summary with detailed explanation of the lesson 'Bade Bhai Sahab' along with meanings of difficult words. Given here is the complete explanation of the lesson, along with summary and all the exercises, Question and Answers given at the back of the lesson.

Bade Bhai Sahab Class 10 Hindi Chapter - कक्षा 10 हिंदी पाठ 10 बड़े भाई साहब

Answered by Francislkd
2

Answer:

Bade Bhai Sahab Chapter Introduction - पाठ प्रवेश

atamtran

अभी तुम छोटे हो इसलिए इस काम में हाथ मत डालो अर्थात यह काम मत करो। ऐसा सुनते ही बच्चों के मन में आता है कि काश हम बड़े होते,तो कोई हमें इस तरह नहीं टोकता। लेकिन आप ये मत सोच लेना कि बड़े होने से आपको कुछ भी करने का अधिकार मिल जाता है। घर के बड़े को कई बार वो काम करने से भी पीछे हटना पड़ता है जो उसकी उम्र के दूसरे लड़के बिना सोचे समझे करते हैं क्योंकि वो अपने घर में बड़े नहीं होते।

प्रस्तुत पाठ में भी एक बड़े भाई साहब हैं जो हैं तो छोटे ही परन्तु उनसे छोटा भी एक भाई है। वे उससे कुछ ही साल बड़े हैं परन्तु उनसे बड़ी बड़ी आशाएं की जाती हैं। बड़े होने के कारण वे खुद भी यही चाहते हैं कि वे जो भी करें छोटे भाई के लिए प्रेरणा दायक हो। इस आदर्श स्थिति को बनाये रखने के कारण बड़े भाई साहब का बचपन अदृश्य अर्थात नष्ट हो गया।

मेरे भाई साहब मुझसे पाँच साल बड़े ,लेकिन केवल तीन दर्जे आगे। उन्होंने भी उसी उम्र में पढ़ना शुरू किया था ,जब मैने शुरू किया लेकिन तालीम जैसे महत्त्व के मामले में वह जल्दबाज़ी से काम लेना पसन्द ना करते थे। इस भवन की बुनियाद बहुत मजबूत डालना चाहते थे ,जिस पर आलीशान महल बन सके।एक साल का काम दो साल में करते थे। कभी कभी तीन साल भी लग जाते थे बुनियाद ही पुख्ता न हो,तो मकान कैसे पायेदार बने।

(लेखक अपने बड़े भाई साहब के बारे में बता रहा है कि वे पढ़ाई को कितना अधिक महत्व देते थे)

दर्जा - कक्षा

तालीम - शिक्षा

बुनियाद - नींव

आलीशान - बहुत सुन्दर

पुख्ता - सही

पायेदार - ऐसी वस्तु जिसके पैर हो ,मज़बूत

Similar questions