Hindi, asked by rakeshkaushik004, 11 months ago

Hindi class9 sparsh chapter 4 short summary​

Answers

Answered by halfsisters83
254

Answer:

hindi:

'तुम कब जाओगे, अतिथि' में लेखक शरद जोशी ने ऐसे लोगों पर व्यंग्य कसा है, जो दूसरों के घरों में अतिथि के रूप में जाते हैं। परन्तु बहुत समय तक वहाँ से निकलते नहीं है। यह पाठ व्यंग्यात्मक शैली में लिखा गया है। लेखक ने व्यंग्य-व्यंग्य में लोगों को समझाने का प्रयास किया है। लेखक के अनुसार अच्छा पड़ोसी वह होता है, जो अपने आने से पूर्व सूचना दे और पूछ कर आए कि हम आ रहे हैं। एक अच्छे अतिथि की विशेषता यह है कि कुछ दिन का अतिथ्य कराए और वापस चला जाए। जो लोग बिना किसी सूचना के आ धमकते हैं और कई-कई दिनों तक जाने का नाम नहीं लेते हैं, ऐसे लोग मेजबानों की सरदर्दी का कारण बनते हैं। उनके कारण परिवार का दिवाला निकल जाता है। परन्तु उनके अतिथि को इससे कोई असर नहीं पड़ता। ऐसे अतिथियों को सबक सिखाने के उद्देश्य से लेखक ने इस पाठ की रचना की है।

english:

In 'tum kab jaoge, Atithi', writer Sharad Joshi has satirized people who visit others' homes as guests. But they do not leave for a long time. This text is written in a satirical style. The author has tried to convince people in sarcasm. According to the author, a good neighbor is one who gives information before coming and asks if we are coming. The specialty of a good guest is to have a few days' guest and go back.

People who threaten without coming to notice and do not take names for several days, such people cause hostility. They leave the bankruptcy of the family. But his guest is not affected by this. The author has composed this lesson with the purpose of teaching a lesson to such guests.

hope it helps!!!!

pls mark as brainliest!!!!

Answered by kiratjabbal
5

Answer:

तुम कब जाओगे, अतिथि' में लेखक शरद जोशी ने ऐसे लोगों पर व्यंग्य कसा है, जो दूसरों के घरों में अतिथि के रूप में जाते हैं। परन्तु बहुत समय तक वहाँ से निकलते नहीं है। यह पाठ व्यंग्यात्मक शैली में लिखा गया है। लेखक ने व्यंग्य-व्यंग्य में लोगों को समझाने का प्रयास किया है। लेखक के अनुसार अच्छा पड़ोसी वह होता है, जो अपने आने से पूर्व सूचना दे और पूछ कर आए कि हम आ रहे हैं। एक अच्छे अतिथि की विशेषता यह है कि कुछ दिन का अतिथ्य कराए और वापस चला जाए। जो लोग बिना किसी सूचना के आ धमकते हैं और कई-कई दिनों तक जाने का नाम नहीं लेते हैं, ऐसे लोग मेजबानों की सरदर्दी का कारण बनते हैं। उनके कारण परिवार का दिवाला निकल जाता है। परन्तु उनके अतिथि को इससे कोई असर नहीं पड़ता। ऐसे अतिथियों को सबक सिखाने के उद्देश्य से लेखक ने इस पाठ की रचना की है।

Explanation:

Similar questions