Hindi dialogue between teacher and student about desh prem
Answers
Answered by
32
अध्यापक: "तुम्हें अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई के बारे में पढ़ने के बाद कैसा अनुभव होता है?"
विद्यार्थी: "मेरे मन में अपने देश भक्तों के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना जागृत होती है। उन लोगों ने हमारे देश के लिए कितना त्याग करा।"
अध्यापक: "क्या तुम्हारा भी अपने देश के लिए कुछ करने का मन करता है?"
विद्यार्थी: "सर, जब भी मैं अपने देश के बारे में सोचता हूँ, मेरे मन में देश भक्ति जागृत होती है। मैंने निश्चय कर लिया है कि उच्च शिक्षा प्राप्त करके मैं विदेश नहीं जाऊँगा। भारत में रहकर अपने देश की उन्नति के लिए काम करूँगा।"
अध्यापक: "ये तुमने बहुत अच्छा सोचा। तुम अपने देश से इतना प्रेम करते हो, क्या तुम देश भक्ति के गीत भी गाते हो?"
विद्यार्थी: "जी मुझे एक गीत के ये बोल सबसे अधिक प्रिय हैं, 'मेरा भारत वो भारत है जिसके पीछे संसार चला, चलता ही रहा और आगे बढ़ा, भगवान करे ये और बढ़े बढ़ता ही रहे और फूले फले'।Similar questions
Social Sciences,
7 months ago
English,
7 months ago
English,
1 year ago
Hindi,
1 year ago
Social Sciences,
1 year ago