Hindi diwas letter to friend in hindi
Answers
Answer:
आयुष रंजन
नयी कॉलोनी
पटना
दिनांक: 04.9.19
प्रिय पार्थ,
सस्नेह
नमस्ते। आशा है तुम लोग वहां सुखपूर्वक होगे। इस वर्ष हमारे विद्यालय में हिंदी
दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। तुमको मालूम होगा कि हर साल 14 सितम्बर को हमारे
देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है। 1949 में 14 सितम्बर को संविधान सभा ने हिंदी
को भारत की राजभाषा बनाने का निर्णय लिया था। वर्धा की राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के
अनुरोध पर 1953 से हर वर्ष 14 सितेम्बर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
उस
दिन हमारे विद्यालय में एक समारोह हुआ जिसमें अनेक हिंदी पंडितों ने भाषण दिया। उन
लोगों ने हिंदी की प्रशंसा करी और हमें हिंदी भाषा में दिलचस्पी लेने के लिए
प्रोत्साहित किया। उसके बाद हमलोगों ने हिंदी के बारे में एक नाटक पेश किया और
अनेक गाने गाये। फिर सब विद्यार्थियों ने हिंदी में निबंध लिखने की प्रतियोगिता में भाग
लिया।
शाम
को दावत दी गयी। उसमें हम लोगों ने अनेक तरह के व्यंजनों और पकवानों का आनंद लिया।
इस प्रकार हिंदी दिवस के दिन सब विद्यार्थियों और अतिथियों ने हिंदी भाषा को
सम्मान दिया और उसे प्रसारित करने के लिए प्रोत्साहन प्राप्त किया।
तुम
लोगों ने अपने विद्यालय में हिंदी दिवस किस प्रकार मनाया? जल्दी पत्र लिखना। अपने
माता पिता को मेरा सदर प्रणाम कहना।
प्रेम सहित
तुम्हारा मित्र
आयुष
प्रिय पार्थ,
सस्नेह
नमस्ते। आशा है तुम लोग वहां सुखपूर्वक होगे। इस वर्ष हमारे विद्यालय में हिंदी
दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। तुमको मालूम होगा कि हर साल 14 सितम्बर को हमारे
देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है। 1949 में 14 सितम्बर को संविधान सभा ने हिंदी
को भारत की राजभाषा बनाने का निर्णय लिया था। वर्धा की राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के
अनुरोध पर 1953 से हर वर्ष 14 सितेम्बर को हिंदी दिवस मनाया जाता है।
उस
दिन हमारे विद्यालय में एक समारोह हुआ जिसमें अनेक हिंदी पंडितों ने भाषण दिया। उन
लोगों ने हिंदी की प्रशंसा करी और हमें हिंदी भाषा में दिलचस्पी लेने के लिए
प्रोत्साहित किया। उसके बाद हमलोगों ने हिंदी के बारे में एक नाटक पेश किया और
अनेक गाने गाये। फिर सब विद्यार्थियों ने हिंदी में निबंध लिखने की प्रतियोगिता में भाग
लिया।
शाम
को दावत दी गयी। उसमें हम लोगों ने अनेक तरह के व्यंजनों और पकवानों का आनंद लिया।
इस प्रकार हिंदी दिवस के दिन सब विद्यार्थियों और अतिथियों ने हिंदी भाषा को
सम्मान दिया और उसे प्रसारित करने के लिए प्रोत्साहन प्राप्त किया।
तुम
लोगों ने अपने विद्यालय में हिंदी दिवस किस प्रकार मनाया? जल्दी पत्र लिखना। अपने
माता पिता को मेरा सदर प्रणाम कहना।
प्रेम सहित
तुम्हारा मित्र
आयुष