Hindi diwas par Kavita in hindi
Answers
Answer:
विश्व हिंदी दिवस पर विशेष कविता
जन्म हुआ मानवता का हां यही तो वह स्थान है ...
बिहारी, केशव, भूषण जैसे कवियों ने हिंदी अपनाई ...
है भाषा ये जनमानस की जो हृदय से सबको जोड़ती है ...
बात करें जो लिपि की तो बात ही इसकी निराली है ...
मुगल आए या आए गोरे सबको मार भगाया था। ...
हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई आपस में ये सब भ्राता हैं ...
हिंदी में सीखें पढ़ना हम गाने हिंदी में गाते
Explanation:
hope it helps you dear
अंग्रेजी में नंबर थोड़े कम आते हैं,
अंग्रेजी बोलने से भी घबराते हैं,
पर स्टाइल के लिए पूरी जान लगाते हैं,
क्योंकि हम हिंदी बोलने से शर्माते हैं,
एक वक्त था जब हमारे देश में हिंदी का बोलबाला था,
मां की आवाज में भी सुबह का उजाला था,
उस मां को अब हम बुलाते हैं,
क्योंकि हम हिंदी बोलने से शर्माते हैं,
देश आगे बढ़ गया पर हिंदी पीछे रह गई,
इस भाषा से अब हम नजर चुराते हैं,
क्योंकि हम हिंदी बोलने से शर्माते हैं,
माना, अंग्रेजी पूरी दुनिया को चलाती है,
पर हिंदी भी तो हमारी पहचान दुनिया में कराती है,
क्यों ना अपनी मातृभाषा को फिर से सराखों पर बिठाए,
आओ हम सब मिलकर हिंदी दिवस मनाए।
Thank me dear❤