Hindi diwas par short poem in hindi .(poem should be correct) reply fast..
Answers
Explanation:
हिन्दी हिन्दू हिन्दुस्थान
कहते है सब सीना तान
पल भर के लिए जरा सोचें इंसान तक पाते हैं हम इसका कितना ध्यान सिर्फ 14 सितंबर को ही कहते हैं अपनी राष्ट्रभाषा का सम्मान हर पल हर दिन करते हैं हम हिंदी बोलने वालों का समाचार 14 सितंबर को ही क्यों याद आता है हमें हिंदी बचाओ ध्यान क्यों भूल जाते हैं हम हिंदी को अपमानित करते हैं खुद हिंदुस्तानी निशान क्यों पर 14 सितंबर को ही हिंदी में भाषण देते हैं हमारे नेता महान क्यों बाद में समझते हैं अपना हिंदी बोलने में अपमान क्यों समझते हैं अंग्रेजी में बनाया है आप हमें बरसों पहले गुलाम आज उन्हीं की भाषा को क्यों करते हैं हम शत शत प्रणाम प्रयास हम दिल आए हैं अपनी मातृभाषा को हम अनंत राष्ट्र पहचान ताकि कहे फिर से हम हिंदी हिंदू हिंदुस्तान कहते हैं हम सीना तान हिंदी हिंदू हिंदुस्तान कहते हैं सीना तान ।
Answer:
hope it helps . please thank my answer