Hindi diwas per beautiful poem
Answers
Answer:
हिन्दी इस देश का गौरव है, हिन्दी भविष्य की आशा है
हिन्दी हर दिल की धड़कन है, हिन्दी जनता की भाषा है
इसको कबीर ने अपनाया
मीराबाई ने मान दिया
आज़ादी के दीवानों ने
इस हिन्दी को सम्मान दिया
जन जन ने अपनी वाणी से हिन्दी का रूप तराशा है
हिन्दी हर क्षेत्र में आगे है
इसको अपनाकर नाम करें
हम देशभक्त कहलाएंगे
जब हिन्दी मे सब काम करें
हिन्दी चरित्र है भारत का, नैतिकता की परिभाषा है
हिन्दी हम सब की ख़ुशहाली
हिन्दी विकास की रेखा है
हिन्दी में ही इस धरती ने
हर ख़्वाब सुनहरा देखा है
हिन्दी हम सबका स्वाभिमान, यह जनता की अभिलाषा है
जन - जन की भाषा है हिंदी
भारत की आशा है हिंदी ...
जिसने पूरे देश को जोड़े रखा है
वो मजबुत धागा है हिन्दी ...
हिंदुस्तान की गौरवगाथा है हिन्दी
एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी
जिसके बिना हिन्दी थम जाए
एसी जीवनरेखा है हिन्दी ...
जिसमे काल कौ जीत लिया है
एसी कालजयी भाषा है हिन्दी....
सरल शबदो मे कहा जाए तो
जिवन की परिभाषा है हिन्दी ...।