Hindi eassay on digital india reality or myth
Answers
पिछले कुछ सालों में विज्ञान श्रेणी में अनेक रूपक बदल दिखाई देते है। मानवी जाती के बुद्धिमत्ता के वजह से आधुनिक उपकरणों की तादाद बढ़ गई है। इसलिए हम यह कह सकते है कि हम विज्ञान लोक के व्यासी है।
तथा अनेक तंत्र, विज्ञान, शोध के कारण भारत देश अपनी सीमा के पार जाकर उत्क्रांति ला रहा है।
आजकल, जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे आधुनिकता बढ़ रही है। दैनिक जीवन में इस उपकरणों के सिवा हर दिन के काम सफल नहीं हो पाते। उधार्नाथ मोबाइल फोन का इस्तमाल इस काल में जरूरी हो चुका है और उसके बिना काम अधूरे ही रहते है। संगणक नहीं होगा तो ऑफिस/डाक के काम पूरे नहीं हो पाते क्युकी पूरे काम उसी पर किए जाते है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम भारत देश में क्रांति ला रहा है। मेक इं इंडिया ऐसे कार्यक्रम के वजह से भारत देश में विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स, उपकरने बन रहे है। देश के आर्थिक परिस्थितियों के लिए यह चीजे बहोत मायने रहती है
इस सभी कहानियों को देखते हुए यह केहना उचित है कि विज्ञान मानव जाती के लिए वरदान से कम नहीं। और डिजिटल इंडिया देश के प्रगति के लिए उचित कार्यक्रम है।
Answer:
डिजिटल इंडिया के रुप में, एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का आरम्भ दिल्ली के इंदिरा गाँधी इनडोर स्टेडियम में 1 जुलाई (बुधवार) 2015 को हुआ था। इसकी शुरुआत विभिन्न प्रमुख उद्योगपतियों (टाटा समूह के अध्यक्ष साइरस मिस्त्री, आरआईएल अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, विप्रो अध्यक्ष अज़ीम प्रेमजी आदि) की मौजूदगी में हुई। सम्मेलन में भारत के गाँव से लेकर शहर तक डिजिटल क्रांति लाने के अपने विचार को इन लोगों ने साझा किया। देश में 600 जिलों तक पहुँच के लिये सूचना तकनीक कंपनी की मौजूदगी में कई सारे कार्यक्रम रखे गये। देश को डिजिटल रुप से सशक्त बनाने के लिये भारतीय सरकार द्वारा लिया गया एक बड़ा कदम है डिजिटल इंडिया कार्यक्रम। इस योजना से संबंधित विभिन्न स्कीमों को अनावृत किया जा चुका है (एक लाख करोड़ से ज्यादा की कीमत) जैसे डिजीटल लॉकर, ई-स्वास्थ्य, ई-शिक्षा, राष्ट्रीय छात्रवृति पोर्टल, ई-हस्ताक्षर आदि। देश के लोगों के बेहतर विकास और वृद्धि के लिए रूपांतरित भारत के लिए यह एक बहुत ही प्रभावशाली योजना है।
विद्यार्थियों की मदद के लिये डिजिटल इंडिया अभियान पर हम यहाँ कई निबंध उपलब्ध करा रहें हैं क्योंकि सामान्यत: उन्हें कक्षा में किसी परीक्षा या प्रतियोगिता में निबंध लेखन का कार्य सौंपा जाता है। विभिन्न शब्द सीमा के साथ ही डिजिटल इंडिया पर दिये गये सभी निबंध बेहद सरल शब्दों में पिरोये गये हैं जो अलग-अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों की जरुरत के आधार पर लिखे गये हैं।