Hindi, asked by manish16, 1 year ago

hindi essay:jal bachao

Answers

Answered by VRAAA
0
हमारे देश में जल की बड़ी कमी है।हमारे नदियाँ भी सूख रहे हैं।इसलिए जल को बचाने की मनोभावना पैदा करना चाहिए। इसका फायदा हम सब को होगा अभी और वर्त्तमान में। सवेरे से लेकर शाम तक इसे याद रखकर पानी का इस्तमाल करना चाहिए। दांत धोने के समय से लेकर, नहाने  के समय तथा बाकि कोई भी कारण जल का इस्तमाल करते हुए, जल बचाने की भावना को पैदा कर लेना चाहिए। वर्त्तमान में जल की कमी को कम करने और मिठाने के लिए, आज जल बचाना चाहिए।
Similar questions