Hindi, asked by shubhamjoshi4678, 1 year ago

HINDI ESSAY ON "A VISIT TO A GARDEN"

Answers

Answered by Nandani6101
5
दोस्तों बगीचे की सैर करना हर किसी को पसंद होता है.बगीचा आजकल के जमाने में हर शहर में आपको देखने के लिए मिल सकता है.बगीचा एक ऐसा स्थान होता है जहां पर हमें बहुत सारे पेड़ पौधे,फल फूल नजर आते हैं.बैसे बगीचा दो तरह के हो सकते हैं एक फलों का बगीचा और दूसरा फूलों का बगीचा.फलो के बगीचे में आपको तरह तरह के फल चारो ओर दिखाई देते है बच्चो को फलो का बगीचा बहुत भाता हैं वाही फूलो के बगीचे में आपको तरह तरह के रैंक बिरंगे फूल देखने को मिलते है यहाँ चारो और नीचे फूल बिखरे हुए दीखते है.इन बगीचे में तरह-तरह के दृश्य दिखाई देते हैं हम इन द्रश्यो को देखकर खुशी का अनुभव करते हैं.आज से कुछ समय पहले मैंने एक बगीचे की सैर की.बगीचे की सैर करना वाकई में हमारे चेहरे पर मुस्कान ला सकता है जब मैं बगीचे की सैर करने गया तो मैंने देखा कि चारों ओर फूल लगे हुए हैं कनेर का फूल,गुलाब का फूल,पीला,लाल,गुलाबी तरह तरह के फूल हैं तरह तरह के फल हैं.उस बगीचे में कुछ जीव-जंतु पक्षी भी थे जो बगीचे में घूमते हुए नजर आते थे जिन्हें देखकर हमें बगीचे से जाने का मन नहीं करता.मेने देखा की बगीचे के चारो और हरे हरे पेड़ लगे हुए हैं,चारों और थोड़ा-थोड़ा पानी बह रहा है और बगीचे के पास ही एक तालाब है जिसमे मछलियां उछल कूद कर रही हैं वाकई में ये देखने लायक था.
बगीचे के चारों ओर लोग भ्रमण कर रहे हैं,कुछ लोग बैठे-बैठे बात कर रहे हैं तो कुछ लोग एक्सरसाइज कर रहे हैं.मैं अपने एक दोस्त के साथ था,मैं वहां पर बहुत ही खुश था बगीचे में मैं अक्सर सैर करने के लिए जाता हूं.बगीचे में सुबह के टाइम सैर करना काफी लाभप्रद होता है लेकिन अक्सर में शाम को बगीचे में जाता हूं,मैं जब भी अपने काम से फ्री होता हूं बगीचे की सैर करता हूं.हम दिन भर काम करते हैं तो थोड़ी थकान हो जाती है और बगीचे में सैर करने से हमारी थकान गायब हो जाती है.बगीचा हर जगह होना चाहिए.भविष्य में बगीचा शहर के अलावा गांव गांव में भी होना चाहिए क्योंकि इससे लोगों को काफी लाभ मिलता है.गर्मियों के दिनों में तो बगीचा बहुत ही जरूरी होता है.गर्मियों में यात्रीगण बगीचे में घूमफिर कर अपनी गर्मी को दूर कर सकते हैं,वह बैठकर अपनी थकान को दूर कर सकते हैं,हम गर्मी से बच सकते हैं.कभी कभी कोई व्यक्ति जो शहर काम से आता है और जैसे ही उसे समय मिलता हैं या गर्मी के कारण उसकी स्थिति बुरी हो जाती हैं तो वो बगीचे में शहर करने के लिए निकल पढता है.

Similar questions