Hindi, asked by Aswatheerth8089, 11 months ago

Hindi essay on "hamara saath hamara biswas hamara bikash "

Answers

Answered by kiran6450
0

in google check out u will find it

Answered by sabbiralam45567
1

माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का नारा हैं “ सबका साथ, सब का विकास ” . इस नारे के पीछे राष्ट्रिय एकता ही एक मात्र अर्थ हैं जिसे देश को समझने की जरुरत हैं . मोदी जी ने अपने भाषण में भी यह बात कई बार कई तरह से कही हैं . हाल ही में उन्होंने कहा था कि देश में कई सरकारे आयेंगी और जायेंगी, लेकिन देश वही रहेगा, उसके नागरिक वही होंगे . इसका अर्थ हम यही लगा सकते हैं कि राजनैतिक विचार तो सदैव पार्टी के साथ बदलते हैं लेकिन देश की जनता हमेशा वही होती हैं इसलिए देश को एकजुट होकर रहना जरुरी हैं . हम कितना ही कह दे, पर देश के विकास के लिए, अपने विकास के लिए, हम सभी धर्मो के लोगो को एक दुसरे पर निर्भर करना पड़ता हैं, इस प्रकार हम सभी का एक ही धर्म होना चाहिए हैं वो हैं राष्ट्र धर्म . तभी संभव होगा “सबका साथ, सब का विकास” .

भारत को धर्म के नाम पर बाँट कर कई राजनैतिक रोटियाँ सिकती आई हैं, लेकिन वास्तव में भारत चंद हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई से नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देश वासियों से मिलकर बना हैं और इसका विकास तब ही संभव हैं, जब ये सवा सौ करोड़ एक दुसरे का साथ दे और अपनी एकता की शक्ति को समझे . भारत एक ऐसा देश हैं जिसे सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश माना जाता हैं और इस देश का लोकतंत्र तब ही विकास करेगा जब उन में एकता का भाव निहित होगा . यह एक ऐसा देश हैं जिसके नागरिक पूरी दुनियाँ में बसे हुए हैं और इस देश में युवा प्रतिशत अन्य देशो की तुलना में कई अधिक हैं . यह सभी बिंदु हमारे देश की शक्ति हैं लेकिन यह शक्ति तब ही सकारात्मक होगी, जब यह शक्तियाँ एक होंगी .

Similar questions