Hindi essay on koshish karne walon ki kabhi haar nahi hoti
Answers
Answer:
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती इस दुनिया में जिसने भी कोशिश की है उसकी कभी हार नहीं होती चाहे उसकी सफलता का प्रतिशत भलेही कम हो क्योंकि सफलता का प्रतिशत अपनी मेहनत के ऊपर डिपेंड करता है लेकिन यह पक्का है कि आपके जीवन में कभी हार नहीं होगी.दुनिया में बहुत से लोग हैं जो कोशिश करते हैं लेकिन जिन्हें अपने जीवन में हार का सामना करना पड़ता है और वह सोचते हैं कि शायद मेरी किस्मत में यह सब नहीं इसलिए मुझे कामयाबी नहीं मिल पा रही है इसलिए बार-बार मुझे हार का सामना करना पड़ रहा है लेकिन रास्ते में मिल रही हार वह चुनौती है जिस चुनौती को आपने पकड़ लिया तो आप जिंदगी में इतने सफल इंसान बनोगे कि आपके जानने वाले आपको पहचान ही नहीं पाएंगे.आप अगर कोशिश करते हैं तो जरूर ही आपको हार मिलेगी लेकिन कुछ लोग जो हार का सामना करते हुए सफल हो जाते हैं उनके पास सब कुछ होता है लेकिन आप अगर अपने काम को हार मिलने के कारण छोड़ देते हैं और हार मान लेते हैं तो दोस्तों जरूर ही आप अपनी किसी कमजोरी को ऊपर उठाते हैं.
इस दुनिया में जो भी सफल इंसान है उसके अंदर कमी जरूर होती है हर कोई इंसान परफेक्ट नहीं होता.अगर आप अपने आपको अपनी किसी कमजोरी के चलते जीवन में सफलता पाने के योग्य नहीं समझते तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल है क्योंकि कमजोर इंसान भी अपनी कमजोरी को बहुत शक्तिशाली बनाकर जीवन में सबसे आगे बढ़ सकता है इसलिए कभी भी मत सोचिए कि मैं कोशिश करूंगा तो मुझे हार मिलेगी वाकई में कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.हरिवंश राय बच्चन जी ने अपनी इस कविता कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती मैं हम सभी को बहुत बड़ी चीज दी है उन्होंने बताया है किस तरह एक छोटी चीटी दीवार पर चलती है और बार-बार फिसलने के बाद भी वो हार नहीं मानती और आख़िर में वह अपना दाना लेकर दीवार के शिखर पर पहुंच जाती है.दोस्तों वाकई में आप भी जीवन में बहुत आगे बढ़ सकते हो दुनिया में वह कर सकते हो जो शायद आपने कभी सोचा भी ना होगा.मैं यहां पर आपके लिए कुछ उदाहरण लेकर आया हूं जिन्हें आप पढ़िए और कभी भी पीछे मुड़कर मत देखिए.
hope it helps you friend
दिए गए प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है:
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
- यह दृष्टांत हमें सिखाता है कि जब भी कष्ट सहते हैं हम हार नहीं मानते हैं। असफलता निस्संदेह एक व्यक्ति को सदमा और परेशान करेगी।
- कभी-कभी हमारी असफलताएं इतनी गहरी होती हैं कि हम उन्हें स्वीकार कर लेते हैं और कड़ी मेहनत करना बंद कर देते हैं। पर ये सच नहीं है।
- हमें अपनी असफलता का कारण समझने की कोशिश करनी चाहिए। पता लगाएं कि क्यों और पुनः प्रयास करें। अगर हम कोशिश नहीं करेंगे तो हम असफल होंगे। हमें धैर्यवान और साहसी होना चाहिए।
- पहले तो वे बुरी तरह विफल रहे। एक बार जब हम प्रयास करना बंद कर देते हैं तो हमारा प्रयास व्यर्थ हो जाएगा।