Hindi, asked by nkeueu8303, 1 year ago

Hindi essay on मेरा प्रिय मित्र फॉर गर्ल्स

Answers

Answered by Anonymous
2

जीवन में मित्रों यारो सखी सहेलियों का अपना अलग ही महत्व हैं. इनके बिना जीवन बेरंग का प्रतीत होता हैं. हम जीवन में कई लोगों से मिलते हैं कई सहेलियाँ बनाते है मगर कुछ प्रिय सहेली खास होती हैं. मेरी बेस्ट फ्रेंड टीना हैं. जो हमारे घर के पास ही रहती हैं. मेरे और टीना के बीच कई सारी समानताएं जिसके कारण वह मुझे बेहद प्रिय हैं. हम दोनों एक ही स्कूल की एक ही क्लास में पढ़ते है इस कारण हमारा आना जाना भी साथ होता हैं.

घर आने के बाद मैं और टीना हमारे घर की छत पर जाकर साथ ही पढ़ती एवं खेलती हैं. हमारी दोनों की समझ कुछ एक जैसी ही हैं. हमेशा एक दूसरे के सुख दुःख में हाथ बंटाती हैं यह एक सच्ची सहेली का दायित्व भी हैं. हमारे बीच काफी हंसी मजाक एवं मस्ती भी चलती रहती हैं. 

हमारी स्कूल की कई लड़कियों के साथ मेरी अच्छी मित्रता हैं, मगर बहुत सी लड़कियाँ केवल अपने स्वार्थ तक ही दोस्ती निभाती है. मगर मेरी और टीना की यारी में स्वार्थ की कोई गुंजाइश नहीं है. हम दोनों मध्यमवर्गीय परिवार से हैं नित्य साथ साथ बैठती है साथ ही खाना पीना एवं घूमना होता हैं. मेरी प्रिय सहेली टीना की एक आदत जो मुझे बहुत अच्छी लगती है वह है उसका शांत स्वभाव. वह बहुत कम बोलती है सुशिल एवं स्पष्टवादी लडकी हैं.

..............

Hope this helps you

Similar questions