Geography, asked by rishityadav841, 1 year ago

Hindi essay on Prakriti Hamari Mitra​


khadeeja81: brilliant

Answers

Answered by shafaq24
70

हम सबसे सुंदर ग्रह पर निवास करते है, जी हाँ धरती, जो हरियाली से युक्त बेहद सुंदर और आकर्षक है। कुदरत हमारी सबसे अच्छी साथी होती है जो हमें धरती पर जीवन जीने के लिये सभी जरुरी संसाधन उपलब्ध कराती है। प्रकृति हमें पीने को पानी, सांस लेने को शुद्ध हवा, पेट के लिये भोजन, रहने के लिये जमीन, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे आदि हमारी बेहतरी के लिये उपलब्ध कराती है। हमें बिना इसके पारिस्थितिक संतुलन को बिगाड़े इसका आनन्द लेना चाहिये। हमें अपने प्राकृतिक परिवेश का ध्यान रखना चाहिये, स्थिर बनाना चाहिये, साफ रखना चाहिये और विनाश से बचाना चाहिये जिससे हम अपनी प्रकृति का हमेशा आनन्द ले सकें। ये हम इंसानों को ईश्वर के द्वारा दिया गया सबसे खूबसूरत उपहार है जिसे नुकसान पहुँचाने के बजाय उसका आनन्द लेना चाहिये।

Answered by Rajshree525
14

Explanation:

प्रकृति हमारी सबसे अच्छी दोस्त है जो हरियाली से भरी हुई है। प्रकृति हमें हमारा जीवन जीने में मदद करती है । वह हमें हमारा जीवन जीने के लिए सभी जरूरी संसाधन प्राप्त करवाके देती है। जैसे कि पीने के लिए पानी सांस लेने के लिए शुद्ध हवा पर धरने के लिए भोजन रहने के लिए जमीन पशु-पक्षी , पेड़ पौधे आदि हमारी बेहतरी के लिए उपलब्ध कराती हैं । हमें इस प्रकृति को हानि न पहुंचाते हुए इस का आनंद लेना चाहिए। अपने आसपास के परिवेश को साफ रखना चाहिए। हमें प्रकृति को बचाना है ना कि उसे हानि पहुंचानी है । इस प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेना है ।

Similar questions