Hindi, asked by 0786Arzookhan, 6 months ago

hindi essay on topic janmotsav
please answer fast !! I'll mark you as brainliest​

Answers

Answered by nailafatima40
1

Answer:

here it is -

Explanation:

23 अगस्त और 24 अगस्त को देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। स्कूलों में भी कार्यक्रम हो रहे हैं। कई अन्य जगहों पर भी कृष्ण लीला के मंचन की तैयारी चल रही है। बाल गोपाल का मंचन, कृष्ण के माखन चोर की अदाकारी ये स्टेज परफार्मेंस के फेवरेट माने जाते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि अगर आपको स्पीच देनी है, निबंध लिखना है या स्टेज परफार्मेंस के लिए स्क्रिप्ट चाहिए तो आप हमारे लाइव ब्लॉग से इसकी तैयारी कर सकते हैं।

Answered by balunarale
2

Answer:

जन्माष्टमी के दिन देश में अनेक जगह दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। दही-हांडी प्रतियोगिता में सभी जगह के बाल-गोविंदा भाग लेते हैं। छाछ-दही आदि से भरी एक मटकी रस्सी की सहायता से आसमान में लटका दी जाती है और बाल-गोविंदाओं द्वारा मटकी फोड़ने का प्रयास किया जाता है। दही-हांडी प्रतियोगिता में विजेता टीम को उचित इनाम दिए जाते हैं। जो विजेता टीम मटकी फोड़ने में सफल हो जाती है वह इनाम का हकदार होती है।

उपसंहार : जन्माष्टमी के दिन व्रत रखने का विधान है। अपनी सामर्थ्य के अनुसार फलाहार करना चाहिए। कोई भी भगवान हमें भूखा रहने के लिए नहीं कहता इसलिए अपनी श्रद्धा अनुसार व्रत करें। पूरे दिन व्रत में कुछ भी न खाने से आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसीलिए हमें श्री कृष्ण के संदेशों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

Similar questions