Hindi, asked by crossfire777, 11 months ago

hindi essay on Vriksh aur hum

Answers

Answered by Sapna1408
6
Heya mate!!!!!!

आदिकाल से ही मानव और प्रकृति का आपसी गहरा रिश्ता रहा है। मनुष्य ने कुदरत की गोद में जनम लिया और उसकी मदद से ही उसका विकास हुआ। वह प्रकृति में रहकर ही पला और बड़ा हुआ।

प्राचीन समय में मानव जंगलों में रहकर वृक्षों के फल,पत्तियाँ आदी खाता था और पेड़ों की छाल से खुद को तपती धुप या ठंड से बचाकर रखता था।वृक्षों ने ही तुफान या तेज बारिश से मानव की रक्षा की है।
इसके अलावा जानलेवा जानवरों से बचने के लिये मनुष्य पेड़ पर चढ़्कर अपनी जान बचाया करता था। इसीलिए वृक्ष हमेशा मानव की रक्षा करते हैं।
मनुष्य के जीवन में पेड़ों का अहम महत्तव है। सदा से ही पेड़-पौधें मानव के मित्र रहे हैं।

Hope it helps!!!!!!
Pls mark it as a brainlist!!!!!!!!!!!!!!
Similar questions