Hindi, asked by sreehariraj06, 5 months ago

HINDI ESSAY ON YADI ME MECHANICAL ENGINEER HOTA​

Answers

Answered by truptiupadhyay1234
2

Answer:

it will help you

please follow me please

Attachments:
Answered by santoshchikane37
7

Answer:

Hindi essay...

Explanation:

हर किसी व्यक्ति का अपने जीवन में कोई न कोई उद्देश्य होता है जिसे वह पूरा करना चाहता है। उन्ही उद्देश्यों की पूर्ती हेतु हम सतत प्रयास करते रहते हैं। अपने जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए पैसों की आवश्यकता होती है। इसीलिए हर एक व्यक्ति अपना लक्ष्य इस तरीके से निर्धारित करता है कि उसे धनोपार्जन भी हो सके और वह देश के हित और समाज के हित के लिए कार्य कर सके।

आज के युग में विभिन्न तरह के कॅरिअर ऑप्शन हैं जैसे – आप शिक्षक बन सकते हैं, डॉक्टर बन सकते हैं, खगोलशास्त्री बन सकते हैं, कोई सरकारी अधिकारी बन सकते हैं, डिफेन्स में जा सकते है आदि। लेकिन इन सबके अलावा भी एक कॅरिअर ऑप्शन है इंजीनियरिंग।

इंजीनियर बनने से न केवल आप धन कमा सकते हैं बल्कि नई – नई तकनीकों का आविष्कार करके प्रसिद्धि भी प्राप्त कर सकते हैं और ऐसा करने से आत्म संतुष्टि भी मिलती है। इंजीनियरिंग का क्षेत्र अत्यंत विस्तृत है। लोगों की कुशलताओं और सक्षमताओं के अनुसार इसमें कई सारी ब्रांच हैं।

कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, केमिकल, सिरेमिक इंजीनियरिंग आदि। इसके अलावा कई सारी ब्रांचों में इंजीनियरिंग हैं जिसे आप अपने लक्ष्य के तौर पर चुन सकते हैं।

ऐसा कहा गया है कि आज के आधुनिक युग के लिए इंजीनियरिंग रीढ़ की हड्डी साबित हुई है। अगर मुझे अपने लक्ष्य के तौर पर इंजीनियर बनना होता तो मैं एक एग्रीकल्चुरल इंजीनियर बनता। क्योंकि मैं बचपन से ही किसानों को संघर्ष करते हुए उनको देख रहा हूँ।

Plese follow me and thanks me plz........

Similar questions