Hindi- Gartanr, khilaaf, Chorna, kal, raat, anand, naya, Upar, mulayam shabdo ke vilom shabd likhiye
Answers
प्रश्न में दिये गये शब्दों के विलोम शब्द इस प्रकार हैं....
खिलाफ ⇔ तरफ
छोड़ना ⇔ पकड़ना
कल ⇔ आज
रात ⇔ दिन
आनंद ⇔ कष्ट
नया ⇔ पुराना
ऊपर ⇔ नीचे
मुलायम ⇔ कठोर
Explanation:
किसी शब्द का जो अर्थ होता है तो उसके अर्थ के विपरीत अर्थ वाला जो शब्द बने, वो उस शब्द का विलोम कहलाता है। जो शब्द का सीधा अर्थ होता उसे ‘लोम’ कहा जाता है और उसके उल्टे अर्थ को ‘विलोम’ कहा जाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्नों से और अधिक जानें...►
आदर्श का विलोम शब्द क्या है?
https://brainly.in/question/3809095
═══════════════════════════════════════════
निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द बताइए :
उपलब्ध, सहमत, अधिकार, नीति, पक्ष, आवश्यक,
पूर्ण, व्यय, सम्पन्न, व्यवस्था ।
https://brainly.in/question/10443304
═══════════════════════════════════════════
भूख का विलोम शब्द क्या है?
https://brainly.in/question/5740417