Hindi, asked by ak3688642, 8 months ago

HINDI
गतिविपि-1
• इन दिनों हम सभी भयंकर महामारी के कारण घर पर ही है, कहीं आ-जा नहीं सकते। यह परिस्थिति दुखदायी है
परंतु हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, यह परिस्थिति दुखदायी होते हुए भी कुछ सकारात्मक परिवर्तन उत्पन्न कर
रही है, उन सकारात्मक परिवर्तनों की सूची बनाते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
• ऑनलाइन कक्षा में उपलब्ध कराई गई पाठ्य सामग्री का पुनः अध्ययन कीजिए।
(नोट - गतिविधि । पब - अपनी हिंदी कार्य पुस्तिका में कीजिए। )​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

प्रिय मित्र

मैं तुम्हें सच में आज यह बताने वाला हूं वैसे तो तुम जानते ही हो पूरी दुनिया अभी महामारी से जूझ रही है लेकिन कभी किसी ने यह नहीं सोचा कि हर सिक्के के दो पहलू होते है तो ठीक उसी तरह इस महामारी के थी दो पहलू है पहला पहलू है कि यह दुखदाई है और दूसरा सकारात्मक परिवर्तन कर रही है पहले तो मैं आपको यह बताऊंगी किसके दुख क्या है इससे बहुत लोग की कमाई रुक गई है क्योंकि बिजनेस हो गई है और हम जरूरी सामान नहीं ले पा रहे हैं आदि बहुत सी परेशानियां है तो मैं बताती हूं आपको कि इस महामारी के सकारात्मक परिवर्तन क्या है सकारात्मक परिवर्तन यह है इस महामारी के पहले हमारी पृथ्वी पर बहुत ही ज्यादा पॉल्यूशन रहता था जैसे एयर पोल्यूशन वाटर पोलूशन लैंड पॉल्यूशन सोइल पोलूशन और आदि बहुत से पोलूशन लगे थे और इस महामारी से वजह से पोलूशन कम होते जा रहे हैं और इस महामारी यह वजह से अब हमें हमेशा अपने अपने मुझसे रुमाल को पहनने पड़ेंगे और इसके दो फायदे एक तो करोना से बचेंगे और दूसरा हम पोलूशन के बचेंगे तुम मित्र आज के लिए बस इतना ही अगले पत्र में मैं तुम्हें अगले विषय पर बताती हूं

तुम्हारा प्रिय मित्र

I HOPE THIS ANSWER HELP

Similar questions