Hindi, asked by Himanshuht317, 1 year ago

hindi k muhabre
lohe k chane chbana
kan kade hona
namak mirch lagana
mutod jwab dena
hwai kile bnaana

Answers

Answered by SreeHarshaPS
1

प्रिय मित्र,

यह सब लोकप्रसिद्ध मुहावरे।

लोहे के चने चबाना - बाद कठीनाई में से गुजरना

उदाहरण सहित - अलजेब्रा और जॉमेट्री के लोह

के चने चबाना आसन की बात

नहीं है।

कान खड़े होना - आशंका या खटका होने पर

चौकत्रा होना ।

पशुओं के संबंध में आहट होने

पर चौकत्रा या सचेत होना।

उदाहरण सहित - मैंने जब इनके यहाँ आने-जाने

की ख़बर पाई तो उसी वक्त

मेरे कान खड़े हो गए।

नामक मिर्च लगाना - बढ़ा-चढ़ाकर कहना।

उदाहरण सहित - रामु नामक मिर्च लगाकर

वार्तालाप करता है।

मुहतोड़ जवाब देना - अपमान रूप उत्तर देना।

उदाहरण सहित - भरत सेना अपनी शत्रुओं को

मुहतोड़ जवाब देता है।

हवा क़िले बनाना - बड़े-बड़े कल्पनाए करना।

उदाहरण सहित - हवा क़िले बनाना और उसकी

ओर उसकी एड़ी चोटी का जोर

लगाकर उसको विजयपुर्वक

साधना परिश्रम से सम्भव हो

सकती है।

आशा है कि आप इस उत्तर को स्पष्ट समझ लिया।

निवेदन है कि आप इस उत्तर को BRAINLIEST उत्तर का पद की कृपा करें।

धन्यवाद सहित।

# जानिये सरल लेकिन महत्वपूर्ण

Similar questions