Hindi, asked by sumanmalpani1976, 10 months ago

hindi kaanhi dosti par​

Answers

Answered by reenanegi110320
0

Answer:

रायपुर गांव में 2 दोस्त रहते थे. एक का नाम था सुमित और दूसरे का नाम था अमित. दोनों बचपन से ही दोस्त थे और एक दूसरे के साथ खेलते -कूदते बड़े हुए थे. कुछ समय पश्चात सुमित शहर चला जाता है और वहां अपना व्यवसाय शुरू करता है. उसका व्यवसाय चल पड़ता है और उससे अच्छी कमाई मिलती थी. दूसरी तरफ अमित गांव में रहकर ही खेती का काम करता है था.

इसी तरह कुछ वर्ष बीत गए. 1 दिन सुमित का जन्मदिन था तो अमित ने शहद जाकर उसे जन्मदिन की बधाई देने की सोची और अमित अपने गांव से शहर की ओर निकल पड़ा. अमित मन ही मन सोच रहा था कि जब सुमित उसे वहां शहर में देखेगा तो बहुत खुश होगा. यह सब सोचते- सोचते मन ही मन खुश होकर अमित सुमित के घर पहुंच गया. अमित देखता है कि उसके घर में पार्टी चल रही है शायद सुमित की बर्थडे पार्टी होगी यह सोच अमित सुमित को ढूंढने लगा तभी उसकी नजर सुमित पर पड़ी. सुमित को देखते ही वह उसके गले लग गया. परंतु सुमित अमित को पहचानने से इंकार कर देता है क्योंकि यदि वह यह कहता है कि अमित उसका दोस्त है तो लोगों के सामने उसकी बेइज्जती होगी क्योंकि सुमित को पैसों का नशा चढ़ गया था और अमित एक गरीब किसान था. जब सुमित अमित को पहचानने से इंकार कर देता है तो अमित को बहुत ठेस पहुंचती है और वह दुखी मन से उसी वक्त वापस अपने गांव आ जाता है. कुछ वर्षों बाद सुमित को उसके व्यवसाय में भारी नुकसान होता है और उसकी कंपनी दिवालिया हो जाती है. सुमित का घर प्रॉपर्टी सब कुछ छीन जाता है और वह सड़क पर आ जाता है. सुमित को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें तब उसे अमित की याद आती है और वह वापस गांव आ जाता है और अमित के साथ जो उसने व्यवहार किया था उसके लिए माफी मांगता है. सुमित भी उसे माफ कर देता है फिर दोनों ही साथ- साथ गांव में रहकर काम करते हैं.

Similar questions