Hindi kavita ki Vikas Yatra se aap bhali bhati parichit hai aap kis Kaal ki Kavita se sarvadhik prabhavit hai aur kuu ? uss Kaal ki mukhya visheshtaye aur Rachnak karo ke Naam likhiye
Answers
मैं छायावादी कविता से बहुत प्रभावित हूँ I रतिकाल ,भक्तिकाल ,वीरगाथा काल ,छायावाद अपने युग को लेकर आया है I जिसके मुख्या चार स्तम्भ हैं
सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ,श्री जयशंकर प्रसाद ,सुमित्रानंदन पन्त ,और श्रीमती महादेवी वर्मा I छायावादी कविता की मुख्या
विशेषता है कि कवि अपनी अंतर्व्यथा स्वयं के लिए लिखता है I लेकिन वो सारे जग की व्यथा हो जाती है I छायावादी कवि सीधे सीधे किसी पर कटाक्ष नहीं करते I
बल्कि समष्टि में जो दुःख व्याप्त है या जो सुख है उसे वे चाँद पंक्तियों में इस प्रकार उतार देते हैं I जैसे पल भर की वेदना हो I जैसे :-पन्त जी के इन पंक्तियों को देखें
;प्रथम रश्मि का आना रंगिणी ,कैसे तुने पहचाना I
कहाँ कहाँ हे बाल विहंगिनी ,पाया तूने यह गाना II
का वर्णन करता है और हर पढने वाले को वो पंक्तियाँ II इसमें कविता का मानवीकरण है I
निराला जी :
दुःख ही जीवन की कथा रही
क्या कहूँ आज जो नहीं कही
(सरोज स्मृति )
प्रसाद :
अरुण यह मधुमय देश हमारा I