hindi kavita with words pad,nadi,phool,bacche,suraj,chand,varsha
Answers
दिए गए शब्दों पर कहानी लेखन इस प्रकार है
Explanation:
एक बार एक व्यक्ति एक पेड़ के नीचे बैठा ना जाने क्या सोच रहा था की अचानक नदी से एक बड़ी लहर उठी और उसे पूरा भिगो कर चली गई।
उस लहर के बीघा जाने पर आसपास का माहौल गिला दिखाई दे रहा था। तभी वहां एक बच्चा फूल बेचने के लिए आया मैंने उससे कुछ पैसे देकर फूल खरीद लिए। वे फूल मैंने पास में खेल रहे छोटे बच्चों को दे दिए। जो कि सूरज बहुत तेज धूप दे रहा था तो उस व्यक्ति के कपड़े बहुत जल्दी सूख गए और वह अपनी जगह से आगे चल पड़ा।
शायद वह व्यक्ति अकेला था इसलिए वह चलते चलते काफी दूर आ गया और उसने देखा कि अब आसमान में चांद नजर आने लगा है। जैसे ही वह व्यक्ति और आगे बढ़ने लगा तो उसने पाया कि बादल गरजने लगे हैं और उसे तेज वर्षा का आभास हुआ।
ऐसे में उस व्यक्ति ने एक मंदिर में रुकना ठीक समझा जहां एक साधु बाबा ने उसे कुछ फल और दूध दिया। वह वहां सुबह होने तक ठहरा और साधु बाबा के रोकने पर भी वह ना रुका और आगे चल दिया।
ऐसी और कहानी पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
कहानी लेखन:- एकता में बल
https://brainly.in/question/6060766