History, asked by vanshika3850, 1 year ago

Hindi ke liye important nibandh bataye in class 12th

Answers

Answered by sashank39
0

A Visit to Taj Mahal in Agra

पिछले हफ्ते जब गर्मियों की छुट्टियां हुई तो मुझे ताजमहल देखने का मौका मिला ताजमहल एक ऐतिहासिक स्थान है तथा यह आगरा में यमुना नदी के किनारे पर बना हुआ है ताजमहल को मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था ताजमहल को बनाने में 20000 लोगों ने 20 साल तक मेहनत की ताजमहल सफेद संगमरमर का बना है इसके चार मीनार हैं तथा बीच में एक गुंबद है.

ताजमहल का तहखाना चौकोर बना हुआ है तथा इसके नीचे शाहजहां और मुमताज महल की कब्र है ताजमहल के सामने एक बगीचा बना हुआ है बगीचों के फूल तथा फव्वारे इस स्थान की शोभा बढ़ाते हैं डूबते हुए सूरज की मध्यम किरणों में ताज महल बहुत सुंदर लगता है यहां रोज भारत से तथा विश्व भर से कई सैलानी आते हैं चांदनी रातों में ताजमहल की छटा बहुत प्यारी लगती है ताजमहल की सुंदरता को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता
जो भी ताजमहल को देखने आता है वह इसकी सुंदरता से दंग रह जाता है
चाहे मेरी ताज महल की यह पहली यात्रा थी किंतु फिर भी मेरा जाने का दिल नहीं कर रहा था घर जाते हुए मैं अपने मन में बहुत ही सुंदर तथा खुशनुमा यादें लेकर जा रहा था

hope this will help uuu

sashank39: plz. mark it as brain list
vanshika3850: hume board exam ke liye chahiye nibandh
Similar questions