Hindi letter format formal and informal for 10 class
Answers
Answer:
bhai formal wla aa rha h sirf.
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,
केन्द्रीय विद्यालय,
अंबाला कैंट।
विषय : आवश्यक खेल-तैयारी और खेल सामान के लिए
महोदय,
शिक्षा के पूरक अंग शारीरिक स्वास्थ्य, प्रशिक्षण एवं खेलों के महत्त्व पर आपके विचार छात्रसभा में जानकर अति प्रसन्नता हुई। आशा है, आपके शुभागमन से विद्यालय के विद्यार्थी भी खेलों में अपना स्थान स्थापित कर प्रतियोगिताओं में भाग लेने में समर्थ हो सकेंगे। खेल-कूद के साथ-साथ उनमें स्वास्थ्य, खेल की भावना, अनुशासन, विनम्रता एवं सहयोग भाव का भी विकास संभव हो सकेगा। वर्षों से उपेक्षित हमारे क्रीड़ा विभाग में खेल सामग्री का अभाव है। कृपया संबंधित सामग्री मँगाकर छात्रों की रुचि जाग्रत करने में सहयोग प्रदान करें।
5 जुलाई, 2011
आपका प्रिय शिष्य
सुशांत कुमार
कक्षा : दस-ब
Answer:
Formal Letter Informal Letter
सेवा मे् सेवा मे्
from address from address
date date
To address To address
subject प्रिय मित्र
महोदय (body of the letter)
(body of the letter) बावडिया
बावडिया name
name