Hindi, asked by CuriouStudent, 1 year ago

hindi letter to principal on arranging propper drinking water facilities at school​

Answers

Answered by theking20
19

Hey mate

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी,

क.ख.ग. स्कूल

(शहर का नाम)

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल के आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपको अपने स्कूल में पीने के पानी की समस्या से अवगत कराना चाहता हूँ।

बहुत समय से स्कूल में पीने के पानी की वजह से छात्रों को समस्या हो रही हैं। पीने के लिए साफ पानी की व्यवस्था होनी चाहिए जो कि हमारे विद्यालय में नहीं है। कृपया करके इस समस्या का समाधान करें।

आपकी अति कृपा होगी।

आपका आज्ञाकारी शिष्य।

(नाम)

(कक्षा)

Hope this helps you


CuriouStudent: please add some more content to this answer
CuriouStudent: add this to ur answer चूंकि हमारे स्कूल में पानी की उचित सुविधा नहीं है, इसलिए छात्रों को पास की दुकान से पानी पीना पड़ता है, जहाँ गंदा पानी बेचा जाता है, इससे छात्रों को कई तरह की बीमारियाँ हो सकती हैं।
Similar questions