Hindi, asked by mahiway8854, 1 year ago

hindi letter writing to principal for leave

Answers

Answered by karan148
1674

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
राजकीय उच्चतम मधायमिक विधालय
त्रि नगर, दिल्ली- 110035

महोदय,

सविनय निवेदन यह है की कल शाम से मुझे तेज़ बुखार आ रहा हैं। डॉक्टर ने मुझे दो दिन का पूर्ण विश्राम करने की सलहा दी है। इसलिए मैं दो दिन तक विधालय में आने को असमर्थ हूँ। अतः महोदय आपसे सानुरोध प्रार्थना हैं कि मुझे दिनांक 26-08-15 से 27-08-15 तक दो दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा कीजिए।

धन्यवाद
दिनांक- 26-08-15

आपका आज्ञाकारी
पूजित सिंह
कक्षा- 5 ए


Answered by halamadrid
399

छुट्टी की मांग करते हुए प्राचार्य को पत्र:

सेवा में,

श्रीमान प्राचार्यजी,

डी. ए. वी विद्यालय,

मुंबई

मान्यवर महोदय,

विषय: विद्यालय में छुट्टी मिलने के लिए लिखा गया विनंती पत्र।

मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवी -क की विद्यार्थिनी हूँ।मेरी छोटी बहन बीमार है और मेरे माता पिता चार दिनों के लिए बाहर घूमने गए है।मेरी छोटी बहन का ध्यान रखने के लिए घर पर मेरे सिवा कोई नही है और घर पर सारे काम मुझे करने पड़ते है।

इसी कारण,मैं विद्यालय में दिनांक २१ नवंबर से लेकर २५ नवंबर तक उपस्थित नही रह पाऊंगी।मेरी अनुपस्थिति के दौरान,बची हुई पढ़ाई मैं आगे जाकर जरूर पूरी करूंगी।

धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी,

सुकृति शर्मा

(कक्षा दसवी -क)

दिनांक: २० नवंबर,२०१९

Similar questions