Hindi mein rutant lekhan Kijiye aap ke school mein Manaya Gaya Rukhsar ropan
Answers
Answer:
राम चंद्र जनता जूनियर हाईस्कूल रामगढ़ के प्रांगण में ''वृक्षारोपण समग्र अभियान'' कार्यक्रम के तहत मंगलवार को वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष आनन्द जायसवाल नें शिरकत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आनन्द जायसवाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता होते हैं जो हमारे वातावरण को संतुलित रखने का कार्य करते हैं,आज हम सभी को वृक्षारोपण का जो सुअवसर मिला है यह किसी सौभाग्य से कम नहीं है।वृक्ष हमारे पुत्र के समान होते हैं इसीलिए इनकी देखभाल और रख रखाव भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। वृक्ष लगाने से मन में जो आंतरिक खुशी की अनुभूति होती है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के वृक्ष लगाये गए।
शर्मा ने कहा प्रकृति जल ,वायु एवं वृक्षों का सुन्दर स्वरूप है। हमें न केवल इसे सुरक्षित रखना चाहिए बल्कि सभी को इसके लिए जागरूक भी करना चाहिए। अंत में सभी ने प्रतिज्ञा ली कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए सदा सर्वदा कार्यरत रहेंगे एवं फिर से हरियाली लाकर भूमि को सौंदर्य से युक्त करे