Hindi निम्नलिखित rupekha के आधार पर कहानी लिखिए। कहानी को और उससे मिलने वाली सीख लिखिए। 1)एक बूढ़ा किसान । तीन आलसी लड़के । किसान का लडको को बुलाना । "अपने खेत में एक खजाना गड़ा हुआ है" । किसान की मृत्यु । लडको का सारा खेत खोद डालना । वर्ष । अच्छी फसल । लडको को हर साल खजाना मिलना । बोध
Answers
Answered by
10
Answer:
एक किसान था, उसके तीन बेटे थे जो बहुत आलसी थे, जब किसान बूढा हो गया तो वह दिन रात यही सोचकर परेशान होता कि उसके तीनों लडके कैसे जीवन जियेंगे
अपनी मृत्यु के समय उसके दिमाग में एक उपाय सूझा उसने तुरंत अपने तीनों लडकों को बुलाया और कहा हमारे एक खेत में बहुत समय से खजाना गडा़ हुआ है उसे निकाल कर तुम अपना जीवन अच्छे से यापन करना
पिता की मृत्यु के बाद लडकों ने सारे खेत खोद डाले पर उन्हें खजाना नहीं मिला परन्तु उस वर्ष की फसल बहुत अच्छी उगी और किसान के बेटे भी समझ गये की खजाना तो एक बहाना था हमारे पिता तो हमें सिर्फ महनत के खजाने तक ले जाना चहते थे
Similar questions