Hindi, asked by bittu86481, 11 months ago

Hindi official letter format Sampadak and policekarmi ko

Answers

Answered by Anonymous
17

Answer:

आप संपादक और पुलिस अधीक्षक के पास किसी प्रकार का पत्र लिख सकते हैं मैं आपके सामने दो उदाहरण पेश कर रहा हूं आप उसे देखकर लिख सकते हैं ।

) अपनी पत्रिका समाचार पत्र में छपवाने हेतु संपादक को पत्र

सेवा में ,

श्रीमान संपादक महोदय

विषय : पत्रिका छपवाने हेतु संपादक को पत्र ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके क्षेत्र का एक स्थानीय निवासी हूं मैं इस पत्र के माध्यम से आपका बताना चाहता हूं कि मैंने एक पत्रिका लिखी है वह पत्रिका बहुत ही लाजवाब है उसमें सामाजिक तथ्यों को उजागर किया गया है । मैंने इस पत्रिका को अपने बड़ों की सलाह पर लिखी है । जब मैं अपनी पत्रिका लिख रहा था तब मेरे बड़े मेरी सहायता कर रहे थे और इस समाज के महत्वपूर्ण तथ्यों को विस्तार से बता रहे थे ।

अतः आपसे निवेदन है कि पत्रिका को जरूर अपने समाचार पत्र में छापे ।

भवदीय

मोहन

_______________

) विद्यालय में समारोह हेतु थाना अध्यक्ष को आमंत्रण पत्र लिखें

सेवा में ,

श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय

सिकंदरा , जमुई

विषय : विद्यालय में समारोह हेतु थानाध्यक्ष को आमंत्रण पत्र ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके क्षेत्र के सबसे अच्छे स्कूलों में से एक स्कूल का प्रधानाचार्य हूं । दरअसल मेरे विद्यालय में एक बहुत बड़ा समारोह आयोजित होने वाला है । मैंने अन्य सभी अधिकारियों को आमंत्रण पत्र भेजा है । और बहुत अधिकारियों ने अपनी हामी भी भर दी है । हम चाहते हैं कि आप भी समारोह में हमारे यहां पधारे । जिससे हमें अत्यंत प्रसन्नता होगी ।

भवदीय

कृष्णा लाल

Answered by nigarg82
3

Answer:

आप संपादक और पुलिस अधीक्षक के पास किसी प्रकार का पत्र लिख सकते हैं मैं आपके सामने दो उदाहरण पेश कर रहा हूं आप उसे देखकर लिख सकते हैं ।

१) अपनी पत्रिका समाचार पत्र में छपवाने हेतु संपादक को पत्र ।

सेवा में ,

श्रीमान संपादक महोदय

विषय : पत्रिका छपवाने हेतु संपादक को पत्र ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके क्षेत्र का एक स्थानीय निवासी हूं मैं इस पत्र के माध्यम से आपका बताना चाहता हूं कि मैंने एक पत्रिका लिखी है वह पत्रिका बहुत ही लाजवाब है उसमें सामाजिक तथ्यों को उजागर किया गया है । मैंने इस पत्रिका को अपने बड़ों की सलाह पर लिखी है । जब मैं अपनी पत्रिका लिख रहा था तब मेरे बड़े मेरी सहायता कर रहे थे और इस समाज के महत्वपूर्ण तथ्यों को विस्तार से बता रहे थे ।

अतः आपसे निवेदन है कि पत्रिका को जरूर अपने समाचार पत्र में छापे ।

भवदीय

मोहन

_______________

२) विद्यालय में समारोह हेतु थाना अध्यक्ष को आमंत्रण पत्र लिखें ।

सेवा में ,

श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय

सिकंदरा , जमुई

विषय : विद्यालय में समारोह हेतु थानाध्यक्ष को आमंत्रण पत्र ।

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके क्षेत्र के सबसे अच्छे स्कूलों में से एक स्कूल का प्रधानाचार्य हूं । दरअसल मेरे विद्यालय में एक बहुत बड़ा समारोह आयोजित होने वाला है । मैंने अन्य सभी अधिकारियों को आमंत्रण पत्र भेजा है । और बहुत अधिकारियों ने अपनी हामी भी भर दी है । हम चाहते हैं कि आप भी समारोह में हमारे यहां पधारे । जिससे हमें अत्यंत प्रसन्नता होगी ।

भवदीय

कृष्णा लाल

HOPE IT HELPS.

PLEASE MARK MY ANSWER AS BRAINLIEST.

Similar questions